पत्नी ने बुर्का पहनकर किया पति का पीछा, चाय की दुकान पर किसी और के साथ पकड़ा रंगे हाथ; चैट से खुला था राज
पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए बुर्का पहनकर उसका पीछा किया। कलेक्ट्रेट के बाहर एक चाय की दुकान पर पति को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। पत्नी का आरोप है कि उसके पति का किसी गैर महिला से संबंध है और वह इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुकी है।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के एक कार्यालय में बुधवार की दोपहर में भेष बदलकर बुर्केे में पहुंची एक बाबू की पत्नी ने जमकर बवाल काटा। दरअसल बुर्केें में पहुंची पत्नी को उसका बाबू पति कलेक्ट्रेट के बाहर एक चाय की दुकान पर मिल गया, जहां उसपर आरोप लगाते हुए महिला ने हंगामा करना शुरू किया, तो बाबू वहां से भागकर विकास भवन आ पहुंचा। पीछे-पीछे महिला भी वहां आ धमकी और हमलावर हो गई।
कार्यालय के कर्मियों ने किसी तरह से बीचबचाव किया। बाबू के पत्नी का आरोप है, कि उसके पति का किसी गैर महिला से संबंध हैं, जिसको लेकर दोनों में बवाल चल रहा है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत दे चुकी हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
महराजगंज में मिश्रा जी की पत्नी ने बुर्का पहनकर जासूसी करते हुए रेस्टोरेंट में उन्हें गैर महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। रेस्टोरेंट से विकास भवन तक ऐसा हंगामा हुआ कि मिश्रा जी का सरकारी बाबू वाला रुतबा पारिवारिक ड्रामा में तब्दील हो गया!#saif #hindenburg pic.twitter.com/UOHzwBB2en
— P.S Rana Advocate (@iParikshitRana) January 16, 2025
महिला ने बताया कि वह झारखंड की रहने वाली है, और उसके पति विकास भवन में ही बाबू के पद पर तैनात हैं। आरोप है, कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है। जिसका पता उसे उनके मोबाइल चैट देखने से चला है।
इसे भी पढ़ें- सोनौली सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए समस्या बनी चीन की भाषा, चीनी नागरिक की गिरफ्तार के बाद पूछताछ में हुई दिक्कत
इसी क्रम में बुधवार को पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए वह बुर्कें में जिला मुख्यालय पहुंची तो पता चला कि उसके पति किसी काम से ट्रेजरी आफिस में गए हुए थे। लेकिन वहां पहुंचने पर वह नहीं मिले। आरोप है, कि उस समय वह कलेक्ट्रेट के बाहर एक चाय की दुकान पर एक महिला के साथ बैठे थे।
कार्यालय के सहकर्मियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विकास भवन में पति-पत्नी के आपसी विवाद की सूचना मिली थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें- दोस्ती, नशा और गैंगरेप मामला: चमचमाती दीवारों के पीछे छिपा था काला सच, ASP ने छापा मारकर किया भंडाफोड़
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल में मौत
चिउरहा में ग्राम सोनरा निवासी एक युवक 11 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। स्वजन गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराए थे, जहां उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार की रात अचानक स्वास्थ खराब होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
सोनरा निवासी नीरज पटेल छह जनवरी की रात में जिला मुख्यालय से सोनरा स्थित अपने घर आ रहे थे। वह अभी चिउरहा के पास पहुंचे थे कि कुछ कुत्ते उन्हें दौड़ाने लगे। जिनसे बचने के चक़्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।