Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती, नशा और गैंगरेप मामला: चमचमाती दीवारों के पीछे छिपा था काला सच, ASP ने छापा मारकर किया भंडाफोड़

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:55 PM (IST)

    Human Trafficking उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गोरखपुर के होटल फ्लाई इन की चमचमाती दीवारों के पीछे छिपे काले सच का पर्दाफाश हुआ है। प्रशिक्षु एएसपी आसना चौधरी ने छापेमारी कर नाबालिग लड़कियों के शोषण का भंडाफोड़ किया। जानिए इस हैवानियत की पूरी कहानी और कैसे एएसपी ने पीड़ितों को न्याय दिलाया।

    Hero Image
    गोरखपुर में एक हैरान करने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है। जागरण

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। होटल फ्लाई इन की चमचमाती दीवारों के पीछे एक काला सच छिपा था। यह वह जगह थी, जहां दोस्ती, झूठे सपने और नशे की लत के जरिए मासूम जिंदगियों को दागदार किया जाता था। इस गुप्त रैकेट का भंडाफोड़ प्रशिक्षु एएसपी आसना चौधरी ने किया। उनकी अगुवाई में हुई कार्रवाई से न केवल पीड़ित लड़कियों को न्याय मिला, बल्कि शहर में चल रहे इस गंदे खेल का भी अंत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवानियत की शिकार हुई एक पीड़िता के सामने आने पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने प्रशिक्षु एएसपी आसना चौधरी को यह मामला सौंपा।एएसपी ने मामले की जांच शुरू की और पीड़ित किशोरी से बात की तो उसकी आंखों में डर, झुकी हुई आवाज़ और कांपते हुए शब्द बताते रहे थे कि वह सदमे में हैं।

    एएसपी ने पीड़ित से न केवल सहानुभूतिपूर्वक बात की, बल्कि उसे यकीन दिलाया कि वह सुरक्षित है। भरोसे के इस सफर में पीड़िता ने अपने दिल पर रखे पत्थर को हटाकर आपबीती सुनाई।उसने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक युवक ने दोस्ती के जाल में फंसाया। धीरे-धीरे उसे गोरखपुर बुलाया गया, जहां उसे ब्यूटी पार्लर और कोर्स के बहाने किराए पर एक कमरा दिलाया गया।

    इसे भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेजों के जरिए मुंबई में 52 एकड़ जमीन बेचने की कोशिश, STF ने गोरखपुर में दो को किया गिरफ्तार

    इसके बाद उसे होटल फ्लाई इन के हुक्का बार में ले जाया गया। वहां की चकाचौंध और पैसे के लालच में उसे नशे की लत लगा दी गई। जब तक उसे अहसास होता कि वह एक जाल में फंस चुकी है, तब तक वह बाहर निकलने की हिम्मत खो चुकी थी।

    शाहपुर के गीता वाटिका क्षेत्र में स्थित होटल व हुक्का बार। सौ. इंटरनेट मीडिया


    एएसपी आसना चौधरी ने एक सप्ताह तक इस मामले की जांच की। उन्होंने न केवल सबूत जुटाए, बल्कि आरोपितों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी। होटल फ्लाई इन और हुक्का बार पर निगरानी रखते हुए उन्होंने एक गुप्त ऑपरेशन की योजना बनाई।

    नौ जनवरी की रात, जब शहर सो रहा था, एएसपी ने शाहपुर व रामगढ़ताल थाना पुलिस के साथ होटल फ्लाई इन और इसके हुक्का बार में छापा मार यहां चल रहे अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया बल्कि चंगुल में फंसी तीन नाबालिग लड़कियों को न्याय दिलाया।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में पार्टी का झांसा देकर नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, होटल से 2 किशोरी बरामद

    इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय था गिरोह

    पुलिस की जांच में सामने आया कि हुआ कि यह गिरोह इंटरनेट मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम, पर सक्रिय था। वे रील बनाने वाली नई उम्र की लड़कियों को निशाना बनाते थे। पहले दोस्ती का दिखावा करते, फिर उन्हें होटल में बुलाते और नशे का आदी बना देते। इसके बाद उनका शोषण शुरू होता। नशे और डर से बंधी लड़कियां इस जाल से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं।

    होटल का भव्य उद्घाटन और काले सच का पर्दाफाश

    इस होटल और हुक्का बार का उद्घाटन बड़े ही भव्य तरीके से एक जनप्रतिनिधि के हाथों कराया गया था।आज वही तस्वीरें इंटरनेट पर प्रसारित हो रही हैं,लेकिन अब वे होटल की प्रतिष्ठा का नहीं, उसके काले सच का प्रतीक बन चुकी हैं।

    एसएसपी ने कहा बंद कराएं हुक्का बार,नहीं तो होगी कठोर कार्रवाई

    एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार की शाम को जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ आनलाइन मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिसके भी क्षेत्र में हुक्का बार या अन्य अनैतिक गतिविधियों की सूचना है,उसे तत्काल बंद कराने के साथ ही संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करें। भविष्य में जिस थानाक्षेत्र में इस तरह की गतिविधि होने की जानकारी मिली तो थानेदार व चौकी प्रभारी दोषी माने जाएंगे और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।