Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फर्जी दस्तावेजों के जरिए मुंबई में 52 एकड़ जमीन बेचने की कोशिश, STF ने गोरखपुर में दो को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:42 PM (IST)

    मुंबई में 52 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके अलावा इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि यह गिरोह कई प्रदेशों में फर्जी पहचान पत्र पर दूसरे की भूमि बेचने का धंधा करता है।

    Hero Image
    एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कूटरचित दस्तावेज के जरिये चंदौली के रहने वाले द्वारिकानाथ तिवारी की मुंबई में स्थित 52 एकड़ भूमि बेचने की कोशिश करने वाले दो आरोपितों को एसटीएफ की टीम ने रविवार की सुबह राजघाट क्षेत्र में गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान संतकबीरनगर के मेंहदावल ठठराई के प्रवीण कुमार जायसवाल और गीडा के खरैला गांव में रहने वाले सतीश चंद्र सिंह के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों से पूछताछ के बाद साजिश में शामिल लखनऊ उत्तरी के प्रतीक प्रताप सिंह, प्रणय श्रीवास्तव, बड़हलगंज चिल्लूपार के पवन कुमार शुक्ला और विनोद पांडेय के विरुद्ध एसटीएफ के प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने राजघाट थाने में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

    एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह गिरोह कई प्रदेशों में फर्जी पहचान पत्र पर दूसरे की भूमि बेचने का धंधा करता है। इसका सरगना प्रवीण कुमार जायसवाल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार में रहता है।

    इसे भी पढ़ें- 'मैं फंस गया हूं...', होटल में डॉक्टर सात घंटे डिजिटल अरेस्ट, लोकेशन पर पहुंची पुलिस ने ऐसे बचाई 50 लाख रकम

    इसे पता चला कि द्वारिकानाथ तिवारी की मुंबई के पालघर वसई विरार में 52 एकड़ पैतृक भूमि है। प्रवीण ने चंदौली जिले के द्वारिकानाथ तिवारी के नाम पर कूटचरित तरीके से आधार कार्ड बनवाने के बाद इसके जरिये सिविल लाइंस के एक बैंक में खाता खुलवाया था। फर्जी आधार कार्ड पर प्रवीण की फोटो लगी थी।

    एसटीएफ की गिरफ्त में प्रवीण कुमार जायसवाल और सतीश चंद्र सिंह- सौ. इंटरनेट मीडिया


    इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भूमि को बेचने के लिए मुंबई में ग्राहक खोजने लगा। इन लोगों ने द्वारिकानाथ तिवारी के नाम से एक फर्जी शपथ पत्र भी बनवाया। आरोपितों की योजना थी कि 60 से 70 करोड़ रुपये में भूमि को बेचकर आपस में बंटवारा कर लें।

    इसे भी पढ़ें- UP Police: मथुरा में ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण-नकदी लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    पकड़े गए आरोपितों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है, अन्य आरोपियों की तलाश में भी टीमें दबिश दे रही हैं। इस मामले में एसटीएफ की टीम चंदौली के मुगलसराय स्थित कुंडाल कला गांव में रहने वाले द्वारिकानाथ तिवारी का भी बयान दर्ज करेगी।