Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police: मथुरा में ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण-नकदी लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:24 PM (IST)

    मथुरा में लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आठ घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके पास से सात हजार रुपये नकदी दो तमंचा तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

    Hero Image
    मथुरा एनकाउंटर में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तानकर आभूषण व नकदी लूटकर फरार हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आठ घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके पास से सात हजार रुपये नकदी, दो तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

    ज्वैलर्स के दुकान से की थी लूट

    जमुनापार थाना क्षेत्र लक्ष्मीनगर में योगेश अग्रवाल की लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार शाम सवा पांच बजे योगेश दुकान में आईं दो युवतियों को अंगूठी दिखा रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और दुकानदार पर तमंचा तानकर आभूषण व नकदी लूटकर भागने लगे।

    दुकानदार के साहस से लोगों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। ग्रामीण बदमाशों को लेकर पुलिस के पास जा रहे थे कि दोनों उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गए। दुकानदार योगेश ने बताया कि बदमाशों ने उनकी दुकान से तीन लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूटी है।

    इसे भी पढ़ें- हिसार में STF और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली; दो फरार

    नाकाबंदी कराकर बदमाशों की घेराबंदी पुलिस ने की

    जमुनापार थाना प्रभारी छोटे लाल ने नाकाबंदी शुरू कराकर बदमाशों की घेराबंदी की। देर रात एक बजे बंद पड़े शिवा ढाबे के बाद दोनों बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दोनों बदमाश पिंकल और विशाल निवासी रामगढ़ थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपियों के पास से सात हजार रुपये नकदी बरामद हुई

    पुलिस ने बताया कि पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया, वारदात में तीन लोग शामिल हैं। ग्रामीणों द्वारा उनको पकड़ने के बाद तीसरा साथी मासूम मौके से फरार हो गया था। दुकान से उनके लाखों रुपये के आभूषण और नकदी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 12 हजार रुपये की ही लूट कर सके।

    पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों के पास से सात हजार रुपये नकद, दो तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि फरार हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीसरे बदमाश मासूम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; फायरिंग अभी भी जारी