UP News: सोनौली सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए समस्या बनी चीन की भाषा, चीनी नागरिक की गिरफ्तार के बाद पूछताछ में हुई दिक्कत
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर विदेशी भाषाओं के अनुवादक नहीं होने से सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एक चीनी नागरिक पेंग मेनहुई को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक चीनी भाषा में बात कर रहा था जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में दिक्कत हुई। अंततः अनुवादक को बुलाना पड़ा।
अरविंद त्रिपाठी, जागरण, सोनौली। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर विदेशी भाषाओं के अनुवादक नहीं होने से सुरक्षा एजेंसियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विदेशी नागरिक भी पूछताछ की दिक्कत झेल रहे हैं।
मंगलवार को पगडंडी रास्ते से नेपाल से भारत प्रवेश किए चीनी नागरिक पेंग मेनहुई मामले में एसएसबी व अन्य जांच एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चीनी नागरिक चीनी भाषा में अपनी बात रख रहा था। वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अंग्रेजी, हिंदी व नेपाली भाषा का प्रयोग कर उससे पूछताछ के प्रयास में जुटी रहीं।
अंतत: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गोरखपुर व वाराणसी से भाषाई अनुवादक बुलाया। एसएसबी की तहरीर पर सोनौली पुलिस ने बिना वैध कागजात चीनी नागरिक के भारत प्रवेश का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन नेपाल स्थित चीन दूतावास से भी जानकारी लेने में भारतीय जांच एजेंसियां जुटी हैं।
इसे भी पढ़ें- अब पेड़ों के न कटने तक किसानों को पैसे देगी सरकार, अन्नदाताओं के लिए फायदेमंद है ये स्कीम
अन्य विदेशी घुसपैठ मामलों में भारतीय जांच एजेंसियों को पूछताछ में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन चीनी नागरिकों के मामले में भाषाई जानकारी न होने से अक्सर मामला पेंचीदा हो जाता है।
सोनौली कोतवाली में चीनी नागरिक। जागरण
सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि एसएसबी कि तहरीर पर चीनी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में भाषाई दिक्कत सामने आई। अन्य जांच एजेंसियों के समन्वय से अनुवादक बुलाया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। एडिशन एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सरहद के पगडंडी रास्तों पर निगरानी व जांच के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध रूप से भारत में प्रवेश करता चीनी नागरिक गिरफ्तार, मुकदमा
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा के डंडा हेड के पास से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में एसएसबी के 66वीं बटालियन के जवानों ने चीनी नागरिक पेंग मेनहुई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चीन का पासपोर्ट, चीनी व नेपाली मुद्रा बरामद हुआ है। लेकिन उसके पास से भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं।
मामले में सोनौली पुलिस ने एसएसबी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चीनी नागरिक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। मंगलवार को एसएसबी के उप निरीक्षक जतिन सीमा स्तम्भ संख्या -519 के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान सुबह लगभग 07.30 बजे एक व्यक्ति साइकिल से पगडंडी मार्ग होते हुए सोनौली की तरफ आते दिखाई दिया।
इसे भी पढ़ें-नेपालियों ने विदेशी नागरिकों को अहमियत देने का आरोप लगाकर काटा बवाल, पुलिस ने बरसाई लाठियां
व्यक्ति के साइकिल पर पीछे गद्दे जैसा कुछ समान रखा था। एसएसबी के अधिकारियों ने रोककर पूछताछ कि तो वह चीन का नागरिक निकला। जिसकी पहचान पेंग मेनहुई निवासी डोंगटोंग ली टाउन, लोंगसांग कंट्री हूनन प्रदेश नंबर दो गांव ग्रोप के रूप में हुई। उसके पास भारत में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज़ नहीं था और न ही इस बारे मे वह कुछ भी ठीक से बता रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक पर एसएसबी की तहरीर पर सोनौली थाने में अवैध रूप से विदेशी सीमा पार करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चीनी नागरिक को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।