महराजगंज में सड़क हादसे में दो बहनों की मौत, स्कूटी से जा रही थीं अस्पताल... अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर
(Maharajganj) महराजगंज में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। हनुमानगढ़ी के पास एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। (Road Accident) हादसे में रईशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुरैशा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के पास बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों बहनों की मृत्यु हो गई। दो बेटियों की मौत के बाद परिवार में मातम छाया है।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोनरा निवासी इमरान की पत्नी रईशा अपनी सगी बहन मुरैशा खातून के आठ माह की बेटी रोजी का उपचार कराने के लिए स्कूटी से सोनरा निवासी शोएब के साथ महराजगंज स्थित एक अस्पताल जा रही थी। अभी वह हनुमानगढ़ी के पास पहुंचे ही थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया।
रईशा की मौके पर ही हो गई थी मौत
इस दुर्घटना में रईशा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, मुरैशा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से स्वजन उसे लेकर अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी भी मृत्यु हो गई। इधर, हादसे की खबर मृतका के गांव में आग की तरह फैल गई।
परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा। जो जहां था, वहीं से उनके घर की तरफ दौड़ पड़ा। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सब लोग मृतकों के स्वजन को ढांढस बंधा रहे थे। कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि स्कूटी चालक और बच्ची सुरक्षित है। मामले में अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Maharajganj Road Accident: महराजगंज में कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत
कोहरे के कारण हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को भी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था। निचलौल थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा के सदर बीट के जंगल में कोहरे के कारण रात के समय भीषण दुर्घटना हुई। अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने सभी युवकों को कार से निकाला और निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत्यु घोषित कर दिया था। हादसे में मृत एक युवक महराजगंज और दो युवक कुशीनगर के रहने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।