Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: पराठा खाकर लौट रहे युवकों की THAR पलटी, हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:06 AM (IST)

    दिल्ली के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। अलीपुर-मुरथल से पराठा खाकर लौट रहे युवकों की THAR बकोली में पलट गई। यह घटना देर रात तीन बजे की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक सोनीपत से विकासपुरी लौट रहे थे। जागरण लगातार इस खबर को अपडेट कर रहा है। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    Hero Image
    दिल्ली में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में अलीपुर थाना क्षेत्र में जीटी करनाल हाईवे पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटते हुए, एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। इस हादसे में कार सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नरेला स्थित राजा हरिशचंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां 20 वर्षीय कार्तिक कक्कड़ उर्फ निमेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल 23 वर्षीय यशराज सिद्धू को एलएनजेपी अस्पताल ले जाते हुए, रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाा है।

    (गाड़ी पलटने के बाद मच गई थी चीख-पुकार। जागरण फोटो)

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार थार का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। वहीं, नींद की झपकी से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है। 

    थार से शिमला घूमने के लिए निकले थे दोनों

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि कार्तिक परिवार के साथ विकासपुरी में रहता था, जो बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। मृतक यशराज सिद्धू भोपाल का रहने वाला था। कार्तिक और यशराज दोस्त थे। 11 जनवरी को दोनों थार से शिमला घूमने के लिए निकले थे। बुधवार को दोनों कसोल और लाहौल-स्पीति होते हुए वापस दिल्ली लौट रहे थे। 

    बताया गया कि रात करीब 10 बजे दोनों चंडीगढ़ पहुंचे। रात करीब दो बजे दोनों मुरथल में पराठे खाने के बाद दिल्ली के लिए निकले थे। रात करीब 3:10 बजे जैसे ही थान अलीपुर के बाकौली के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी थार का अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। 

    यशराज के पिता पुष्पेंद्र व माता इकलौते बेटे के खोने के गम को नहीं सह पा रहे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रेजुएशन करने के बाद यशराज नोएडा में कपड़ों का कारोबार करता था। 

    वहीं, कार्तिक के परिवार में पिता संजय कक्कड़, मां रशिमा कक्कड़ व एक भाई है, वह प्रशांत विहार स्थित विद्यापीठ से बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। गाड़ी इसकी मां रशिमा के नाम है। 

    एयर बैग खुले, फिर भी नहीं बची जान 

    बताया जा रहा है कि हादसे के बाद थार के आगे वाले दोनों एयरबैग खुल गई। दोनों ने अपनी-अपनी सीट बेल्ट भी लगाई थीं, लेकिन इसके बाद भी उनकी जान चली गई। शुरुआती जांच में पता चला कि थार कई बार पलटी मारने के दौरान दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी। शरीर के कई हिस्से पर भी गंभीर चोट मिले हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि सिर व सीने में गंभीर चोट की वजह से इनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Delhi Doctor Murder: दिल्ली में डॉक्टर की गला रेत कर हत्या, जांच में सामने आई खौफनाक सच्चाई