Maharajganj Road Accident: महराजगंज में कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत
Maharajganj Road Accident उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में एक युवक महराजगंज और दो युवक कुशीनगर के रहने वाले थे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। Maharajganj Accident: निचलौल थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा के सदर बीट के जंगल में कोहरे के कारण शनिवार की देर रात भीषण दुर्घटना हुई। अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। गश्त पर निकले पुलिसकर्मी कार से निकाल सभी युवकों को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत्यु घोषित कर दिया। हादसे में मृत एक युवक महराजगंज और दो युवक कुशीनगर के रहने वाले थे।
निचलौल थाना के बजहा उर्फ अहरौली निवासी राजेश अपनी कार से कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया निवासी शोभित उर्फ कलुआ तथा खड्डा थाना अंतर्गत भुजौली बाजार निवासी लकडू के साथ बहुआर मार्ग की तरफ जा रहा था। कार राजेश चला रहा था। अभी वह निचलौल-बहुआर मार्ग के बीच जंगल में वनसप्ती माता के स्थान के पास पहुंचा ही था कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
राजेश की फाइल फोटो। जागरण
दुर्घटना में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रात करीब 11 बजे गश्त के दौरान निचलौल पुलिस टीम की नजर सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त कार पर पड़ी। हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची तो उसमें सवार तीनों युवक अचेत पड़े थे। पुलिस कर्मियों ने युवकों को कार से बाहर निकलवाया।
लकडू की फाइल फोटो। जागरण
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने बुर्का पहनकर किया पति का पीछा, चाय की दुकान पर किसी और के साथ पकड़ा रंगे हाथ; चैट से खुला था राज
निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मृतकों में एक युवक महराजगंज और दो युवक कुशीनगर के रहने वाले थे। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
शोभित की फाइल फोटो। जागरण
बाइक के डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत
फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर त्रिमोहानी पुल के पास शनिवार की रात 8 बजे युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
इसे भी पढ़ें- सोनौली सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए समस्या बनी चीन की भाषा
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बर्धघाट, थाना नवलपरासी निवासी युवक मिथिलेश अपने रिश्तेदारी फरेंदा थाना क्षेत्र के भैसहिया निवासी निरंजन के घर आया था। शनिवार की रात घर जाने के लिए निकला था कि त्रिमोहानी पुल के पास पुलिया से के डिवाइडर से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे उसको गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई किया। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने कहा कि घटना की सूचना रिश्तेदार को दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।