आनंदनगर जंक्शन पर 10 से 15 मिनट पहले खुल रही खिड़की, टिकट लेने में छूट जा रही ट्रेन
आनंदनगर जंक्शन पर जनरल टिकट लेने में यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिससे उनकी ट्रेनें छूट रही हैं। टिकट काउंटर ट्रेन आने से कुछ समय पहले ही खुलता है ...और पढ़ें

टिकट लेने के लिए लग रही लंबी कतार, जिम्मेदार अनजान। जागरण
जागरण संवाददाता, आनंदनगर! आनंदनगर जक्शन पर यात्रियों को जनरल टिकट लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिससे यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है। रेलवे के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। आनंदनगर रेलवे स्टेशन जंक्शन की श्रेणी में आता है। आनंदनगर जंक्शन पर मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, दुर्ग, प्रयागराज सहित विभिन्न शहरों के ट्रेनों का आवागमन होता है। जिससे बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न ट्रेनों से यात्रा करने पहुंचते हैं।
वर्तमान समय में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर जनरल टिकट लेने के लिए यात्री मशक्कत कर रहे थे। टिकट काउंटर से लेकर बाहर तक लंबी कतार थी। यात्री कमलेश कुमार, नंदलाल, धनंजय शर्मा, जगदीश चौरसिया, शिवशंकर कुमार, उमेश चंद ने कहा कि स्टेशन पर ट्रेन आने से 10 से 15 मिनट पहले टिकट क्लर्क ने खिड़की से टिकट काटना शुरु किया, जिससे लंबी कतार लग गई।
डा. रामनरायन चौरसिया, टुनटुन पासवान, ऋषि चौरसिया, कृष्णा मोदनवाल ने कहा कि टिकट काउंटर पर आए दिन लंबी कतार लग रही है। जिससे यात्रियों की ट्रेन भी छूट जा रही है। यह समस्या करीब महीने भर से है लेकिन रेलवे के अधिकारी अंजान बने हुए हैं। अगर जल्द ही समस्या से यात्रियों को निजात नहीं मिलेगा, तो रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि जंक्शन होने के कारण स्टेशन पर भीड़ हो रही है। शीघ्र ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: दिल्ली जाने वाली एचएडी ट्रेन रद: अलीगढ़ औरनोएडा जाने वाले यात्री परेशान
यह भी पढ़ें- सीतापुर में ट्रेन से उतरकर सब्जी लेने पहुंचे लोको पायलट, इंतजार में 15 मिनट तक बंद रहा रेलवे फाटक, वीडियो वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।