Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के आतंकी हमले में नेपाल के युवक की मौत, महिला घायल; घूमने गया था कश्मीर

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली युवक सुदीप न्योपाने की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ घूमने गया था। हमले में रूपन्देही की रेनू पांडेय घायल हैं। सुदीप नेपाल में इंजीनियरिंग के छात्र थे। शव को सोनौली सीमा से नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस घटना से पूरे नेपाल में शोक की लहर है।

    By Vishwa Deepak Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: सुदीप नयोपाने की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, सोनौली (महराजगंज)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों में एक नेपाली युवक भी शामिल है। जबकि नेपाल की एक महिला घायल है। मृतक की पहचान महराजगंज सीमा से सटे नेपाल के रूपन्देही जिला के बुटवल उपनगर पालिका वार्ड 14 निवासी सुदीप न्योपाने के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदीप नेपाल में इंजीनियरिंग का छात्र था। वह अपनी मां, बहन व बहनोई के साथ शनिवार को जम्मू-कश्मीर घूमने गया था। मंगलवार को वह स्वजन के साथ पहलगाम के पर्यटकीय क्षेत्र में घूम रहा था। जहां अचानक आए आतंकवादियों ने बंदूक से हमला कर पर्यटकों को गोली मार दी।

    घायल महिला की पहचान रेनू पांडेय निवासी जिला रूपन्देही के रूप में हुई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे नेपाल में भर्त्सना की जा रही है और आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों व उनके स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।

    आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर भड़के संजय सिंह, बोले- सरकार आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में दे...

    रूपन्देही के एसपी रंजीत सिंह राठौर ने बताया सुदीप के शव को दिल्ली से गोरखपुर लाने की तैयारी है। जहां से सोनौली सीमा होते शव को बुटवल भेजे जाने की संभावना है। नेपाल प्रशासन दूतावास के संपर्क में है। दूतावास के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ाई गई निगरानी