Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर भड़के संजय सिंह, बोले- सरकार आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में दे...

    पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेकर पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। भारत की सरकार और प्रधानमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेना चाहिए। संजय सिंह ने इसे खुफिया एजेंसी की विफलता बताया है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 23 Apr 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह। जागरण (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेकर पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये खुफिया एजेंसी की विफलता है। भारत की सरकार और प्रधानमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेना चाहिए। उनको इस पर जवाब भी देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह ने कहा कि पर्यटकों का धर्म पूछकर उनको मारा गया। इसका मतलब आतंकवादियों का मकसद देश में दहशत फैलाना तो है ही, लेकिन वो लोग कश्मीरियों के भी खिलाफ हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसकी जानकारी दी थी या नहीं, पुलिस और सेना तैनात की गई थी या नहीं। अब आगे क्या कर रहे हैं उसकी जानकारी देश के विपक्षी दलों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को यह बताना चाहिए।

    पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने लिए जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, उसमें हम सब उनके साथ हैं। हमने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि पैसे को प्राथमिकता न दीजिए। भारत की सेना देश का गौरव है। सेना की संख्या में कमी मत कीजिए। एक लाख से ज्यादा जवान कम कर दिए गए।

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला। जागरण


    इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ाई गई निगरानी

    कोरोना में भर्ती नहीं हुई तो उसे बाद में करना चाहिए था। सीधी भर्ती की जगह अग्निवीर जैसी भर्ती प्रक्रिया को लागू किया गया। आज कोई नेता जाकर सीमा की सुरक्षा नहीं कर रहा है। हमारे जवान ही कर रहे हैं।

    पूरा देश इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। हम मांग कर रहे हैं जल्द से जल्द आतकंवादियों पर कार्रवाई हो। भाजपा वाले एक बेबस महिला जो अपने पति की लाश के पास बैठी है, उसका कार्टून बना रहे हैं। ये भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है। आप 18 मंडलों पर शांति सभा आयोजित करेगी।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: मायावती-अखिलेश समेत विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, क्या बोले सीएम योगी?