Fog Alert: शीतलहर और घने कोहरे से थमा यातायात, नेपाल में 1500 वाहन फंसे
नेपाल के नवलपरासी जिले में शीतलहर और घने कोहरे के कारण नारायणघाट-भैरहवा राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया है। पिछले तीन दिनों से करीब 1500 वाहन फंसे हुए ह ...और पढ़ें
-1767260733493.webp)
नारायणघाट-भैरहवा राजमार्ग पर लगा जाम। जागरण
संवाद सूत्र, सोनौली। नेपाल के नवलपरासी जिले के दाऊनन्ने क्षेत्र में शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। खराब मौसम के चलते नारायणघाट-भैरहवा राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे पर्यटक वाहनों सहित करीब 1500 वाहन मार्ग में फंस गए हैं। लगातार लगे जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि पश्चिम नवलपरासी के खुरसानी खोला क्षेत्र में कोहरे और शीतलहर के कारण वाहनों के फिसलने और फंसने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके चलते राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। बुधवार को भी नारायणघाट-भैरहवा मार्ग दाऊनन्ने के पास नहीं खुल सका।
बीते तीन दिनों से लगातार लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिला यातायात पुलिस कार्यालय पूर्वी नवलपरासी के सूचना अधिकारी इंस्पेक्टर विनोद जोशी ने बताया कि घने कोहरे और शीतलहर के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर पूरे साल दिखी सतर्कता, महराजगंज के सोनौली सीमा पर अब तक 8 तो सिद्धार्थनगर में भी धराए कई विदेशी
दुम्कीबास से लेकर जंगल क्षेत्र तक करीब 1500 वाहन फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। नेपाल यातायात पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।