Maharajganj News: धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचे विधायक श्रवण निषाद का विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महराजगंज में धर्मात्मा निषाद के घर विधायक श्रवण निषाद के पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। निषाद समाज के लोगों ने उन्हें वापस जाने को कहा और मुर्दाबाद के नारे लगाए। धर्मात्मा के भाई परमात्मा निषाद ने विधायक को खरी-खोटी सुनाई और उन्हें भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। मंत्री डा. संजय निषाद व उनके पुत्रों पर उत्पीड़न का आरोप लगा आत्महत्या करने वाले निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद के स्वजन से शनिवार को मिलने आए चौरीचौरा के विधायक व डा. संजय निषाद के पुत्र श्रवण निषाद काे नरकटहा खुर्द गांव में विरोध का सामना करना पड़ा। उनके आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग जुट गए।
आक्रोशित लोग मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। इस दौरान धर्मात्मा के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने भी विधायक को खूब खरीखोटी सुना भाई की मौत का जिम्मेदार बताया। करीब 15 मिनट धर्मात्मा निषाद के घर रहने के बाद समर्थकों के साथ श्रवण निषाद वापस चले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
बीते रविवार की सुबह पनियरा क्षेत्र के नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद ने मंत्री डा. संजय निषाद उनके पुत्र पूर्व सांसद ई. प्रवीण निषाद, चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद व अपने मित्र जयप्रकाश निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगा आत्महत्या कर लिया था। देखते ही देखते इस प्रकरण को लेकर सियासत गर्म हो गई।
श्रवण निषाद का हुआ विरोध। जागरण
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से लाकर पति ने ही किया था पत्नी का कत्ल, बेटों की मदद से पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी
विपक्षी सपा व कांग्रेस के नेता पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए डा. संजय निषाद से इस्तीफे की मांग करने लगे। इस मामले में पुलिस जयप्रकाश निषाद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि स्वजन इस मामले में तहरीर बदलवाकर मंत्री व उनके पुत्रों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।
घटना के दिन से ही विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग मृतक के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को श्रवण निषाद अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। धर्मात्मा की मां से अभी वह बात कर ही रहे थे कि निषाद समाज के युवा वहां पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मौके पर जुटी भीड़। जागरण
इसे भी पढ़ें- कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, 9 ट्रक और 20 लोग गिरफ्तार
मौके पर मौजूद पनियरा पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया। भाई परमात्मा ने जब विधायक व उनके परिवार के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया तो श्रवण निषाद ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। यदि जांच में मैं दोषी पाया जाता हूं तो जेल जाने के लिए तैयार हूं। स्वजन पूरी बातचीत के दौरान उन्हें ही दोषी बताते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।