UP News: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, 9 ट्रक और 20 लोग गिरफ्तार
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मवेशी लदे ट्रकों को रोकने के दौरान एसीपी चकेरी एसएस रामटेके की कार में टक्कर मारकर भागने के प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नौ ट्रकों को पकड़ने के साथ ही 342 मवेशियों और चालक व खलासी समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। ट्रकों में ठूंसकर भरे जाने के कारण 61 मवेशियों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-प्रयाराज हाईवे पर बुधवार को मवेशी लदे ट्रकों को रोकने के दौरान एसीपी चकेरी एसएस रामटेके की कार में टक्कर मारकर भागने के प्रयास के मामले में पुलिस ने नौ ट्रकों को पकड़ने के साथ ही 342 मवेशियों और चालक व खलासी समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मवेशियों का मेडिकल कराकर उन्हें पनकी स्थित गौशाला भेजा गया है। ट्रकों में ठूंसकर भरे जाने के लिये 61 मवेशियों ने दम तोड़ दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायियक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं एसीपी की कार में टक्कर मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपित सलामत खान की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बुधवार तड़के एसीपी चकेरी एसएस रामटेके ने सादे कपड़ों में कार से हाईवे पर मवेशी लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान एक ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया था। जिसके बाद मवेशी लदी गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चकेरी से आठ महाराजपुर से एक ट्रक समेत नौ वाहन और 20 लोग पकड़े गए।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज जैसा होगा कानपुर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों-पुलों के निर्माण में आएगी तेजी
सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी चकेरी को टक्कर मारने के आरोप में अहिरवां चौकी प्रभारी देवेश मिश्रा की ओर से मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझगवां मझौलीगांव के सलामत खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का दर्ज किया गया है।
चकेरी एसीपी ने बताया कि 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी ट्रकों को सीज करने के साथ ही सभी को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इन पर हुई कार्रवाई
- अफ्तार अली, मध्य प्रदेश जिला सीधी चौरहट
- प्रमोद कुमार, मध्य प्रदेश जिला सीधी चौरहट
- मनीष कौर, मध्य प्रदेश जिला सतना सिविल लाइंस
- प्रभुनंद साकिर, मध्य प्रदेश जिला सीधी मजौली
- शादाब, जिला मुजफ्फनगर जामजा नगर
- मो0 समीर,जबलपुर टक्करपुर
- शकील अहमद,जबलपुर हनुमानताल
- निसार,जबलपुर हनुमानताल
- मो० नियाज,जबलपुर हनुमानताल
- फिरोज,जबलपुर हनुमानताल
- मो. मोहसिन,जबलपुर हनुमानताल
- इशतियार,जबलपुर हनुमानताल
- पंचम,फतेहपुर खखेरु हकीमपुर
- मो. नासिर हुसैन,कौशांबी सैनी मजुहा
- समीर,सेनपश्चिम पारा गौरीगांव
- नितेश कुमार, नर्वल पाल्हेपुर
- निसान,हापुड़ मदरसा सैजाद
- जिशान,हापुड़ मोती कालोनी
- मो. वकील,फतेहपुर हथगांव
- राजू, फतेहपुर मसवानी
- फरार अभियुक्त सलामत खान
25 लाख की कीमत के 61 बेजुबानों ने दम तोड़ा
पुलिस ने तीन दिन पहले कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कुल नौ ट्रकों को पकड़ा था जिसमें 342 मवेशी बरामद हुए थे। मवेशियों को ट्रकों में इस कदर ठूंसकर ले जाया जा रहा था कि उसमें से 61 मवेशियों की मौत हो गई। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
इन मरने वाले मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद इन्हें पनकी स्थित प्लांट में दफन कराया गया। कल्याणपुर के पशु चिकित्साधिकारी डा.एके निरंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी मवेशियों की मौत का कारण दम घुटना आया है।
इसे भी पढ़ें- कानपुर में रात अकेली है पार्ट 2 की शूटिंग जारी, कोतवाल बन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राखी मंडी में मारा छापा
इसके साथ ही अन्य 281 मवेशियों को भी थोड़ी बहुत चोटें आई हैं। नियमानुसार एक मवेशी के लिये दो स्क्वायर वर्गमीटर का क्षेत्रफल चाहिए जबकि क्षमता से तीन गुने मवेशी ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे थे।
मवेशियों की गाड़ी से वसूली करने वाले छह पुलिस कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसीपी चकेरी एसएस रामटेके ने कानपुर प्रयागराज हाइवे पर दो पीआरवी वाहनों के छह सिपाहियों को भी वाहनों से वसूली करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। जिसके बाद एसीपी ने पुलिस कर्मियों से पूछताछ करने के साथ ही प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के आधार पर उन्हें पीआरवी से हटा दिया है।
इसके साथ ही जांच पूरी होने तक नौकरी ज्वाइन न करने के लिए भी कहा गया है। एसीपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।