Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में रात अकेली है पार्ट 2 की शूट‍िंग जारी, कोतवाल बन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राखी मंडी में मारा छापा

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 09:10 AM (IST)

    रात अकेली है पार्ट टू फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य कलाकार कानपुर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। लोगों ने लाइव शूट‍िंग देखी। वहीं धूप से कलाकरों को द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन मौके पर जुटी प्रशंसकों की संख्या देखकर कलाकार उत्साहित भी नजर आए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बदमाशों की तलाश में राखी मंडी में छापा मारने पहुंचे।

    Hero Image
    कोतवाल बन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राखी मंडी में मारा छापा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। झकरकटी पुल के समीप स्थित राखी मंडी का नजारा शुक्रवार को सामान्य दिनों से हटकर देखने काे म‍िला। क्योंकि रात अकेली है, पार्ट टू फिल्म की शूटिंग के लिए यहां बने सेट पर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चली शूटिंग में कलाकारों ने फिल्म के संवाद व दृश्यों को फिल्माया। टीम के सदस्यों ने बताया क‍ि कोतवाल जटिल यादव बने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बदमाशों की तलाश में राखी मंडी में छापा मारने पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेत्री द्वारा मर्डर मिस्ट्री के सुराग तलाशने के सीन भी फिल्माए गए।

    धूप ने कलाकारों को क‍िया परेशान

    हालांक‍ि तेज धूप ने कलाकारों को थोड़ा परेशान किया लेकिन मौके पर जुटी प्रशंसकों की संख्या देखकर कलाकार उत्साहित भी नजर आए। भीड़ बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने बेरिकेट्स लगा दिए। प्रोडक्शन यूनिट के सदस्यों ने पूरे दिन एक एक सीन फिल्माने के लिए कई-कई बार कट कट बोलकर दोबारा से दृश्य फिल्माया।

    रात अकेली है पार्ट 2 की कानपुर में हो रही शूट‍िंग

    वहीं, रात अकेली है, पार्ट टू फिल्म की शूटिंग शहर के मैथॉडिस्ट स्कूल, परेड स्थित कोतवाली, आनंदबाग चौराहा, झकरकटी बस अड्डा के पीछे राखी मंडी, सिद्धनाथ घाट सहित अन्य लोकेशन पर की जा रही है। शहर में फिल्म में अभिनय करने का अवसर मिलने से जूनियर कलाकार भी उत्साहित हैं।

    कानपुर में सामूह‍िक व‍िवाह का आयोजन

    कानपुर। मोतीझील लॉन में सामूहिक विवाह समारोह में घराती, बारातियों ने जमकर नृत्य किया। बैंड बाजे और डीजे की धुन पर सभी लोग खूब थिरके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में 80 जोड़े बंधन में बधे। वैदिक रीति रिवाज से आचार्यों द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।

    मह‍िलाओं ने गाए गाने

    सांस्कृतिक परंपरा के तौर पर वहां उपस्थित महिलाओं ने गाने भी गाए। इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने पंडाल में घूमकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस सामूहिक विवाह में नगर निगम के 38, विकास खंड बिधनू के 20, विकास खंड चौबेपुर के 11, विकास खंड कल्याणपुर के 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

    महापौर ने सरकार का क‍िया धन्‍यवाद

    इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जो परिवार विवाह का खर्चा उठाने में असमर्थ है। उनका उसी भव्यता के साथ विवाह समारोह का आयोजन कराना सरकार का लक्ष्य है, जिससे कि कोई अपने आप को कोई हीन न समझे।

    ये लोग रहे मौजूद

    इस मौके पर जिलाअध्यक्ष दीपू पांडेय, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख चौबेपुर राजेश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख विधनू अरूण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: UP News: कानपुर कोतवाली के बाहर एक्शन में दिखे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रात अकेली है-2 की शूटिंग जारी 

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में एलीवेटेड रोड का 15 दिनों में तैयार होगा DPR, मॉडल सड़क के लिए मांगा गया एस्टीमेट 

    comedy show banner
    comedy show banner