UP News: कानपुर कोतवाली के बाहर एक्शन में दिखे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रात अकेली है-2 की शूटिंग जारी
कानपुर में रात अकेली है 2 की शूटिंग के दौरान कोतवाली के बाहर एक्शन अवतार में दिखे Nawazuddin Siddiqui अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रात अकेली है -2 फिल्म में कोतवाल जटिल यादव की भूमिका निभा रहे हैं। नवाजुद्दीन को काला चश्मा पुलिस की वर्दी और लाल रंग की जैकेट में देखा गया। पिछले 22 घंटे से अधिक समय से कोतवाली परिसर में शूटिंग चल रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के समय नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज हुई रात अकेली है, फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। फिल्म में कोतवाल जटिल यादव की भूमिका निभा रहे बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बड़ा चौराहा स्थित कोतवाली के बाहर एक्शन में नजर आए।
लाइट, एक्शन, कैमरा की आवाज के बीच काला चश्मा और पुलिस की वर्दी और ऊपर लाल रंग की जैकेट पहने अभिनेता नवाजुद्दीन का बदमाशों से मारधाड़ के एक्शन दृश्य शूट किया गया। पिछले 22 घंटे से अधिक समय से कोतवाली परिसर में शूटिंग चल रही है। नवाजुद्दीन को कोतवाली भवन का नक्शा पसंद आया है। मंगलवार को उन्होंने सहज भाव में कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों व स्वजनों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
अभिनेता नवाजुद्दीन ने अस्थायी हवालात के अंदर फिल्म के दृश्य शूट किए। वो इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका में मर्डर मिस्ट्री केस का खुलासा करने के लिए जांच कर रहे हैं। दोपहर बाद कोतवाली के बाहर सड़क पर भीड़ का एक दृश्य भी प्रोडक्शन यूनिट ने कैमरे में कैद किया।
इसे भी पढ़ें- कानपुर IIT का विशेष सर्टिफिकेट कोर्स, बनाएगा डाटा साइंस का विशेषज्ञ; पढ़िए कौन कर सकता है आवेदन
वहीं, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के शहर में होने की भनक लगते ही सुबह से ही कोतवाली के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक हर संभव प्रयास करते नजर आए। निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेरीकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। जबकि पुलिस कर्मियों और उनके स्वजनों ने अभिनेता के साथ यादगार तस्वीरें कैमरे में कैद की।
रात अकेली है - 2 की शूटिंग के दौरान कोतवाली में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी। जागरण
नवाजुद्दीन को देखते ही लोगों ने शोर मचाया और ताली बजाई। शाम को अभिनेत्री राधिका आप्टे के भी शूटिंग में शामिल होने की चर्चाएं तेज रहीं। हालांकि प्रोडक्शन यूनिट ने पुष्टि नहीं की। देर रात तक पूरा परिसर लाइट, एक्शन, कैमरा के शोर से गूंजता रहा।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में एलीवेटेड रोड का 15 दिनों में तैयार होगा DPR, मॉडल सड़क के लिए मांगा गया एस्टीमेट
कोतवाली के बाहर जूनियर कलाकारों ने पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रोडक्शन यूनिट टीम ने कैमरे में प्रदर्शन के दृश्य शूट किए। इस मौके पर फिल्म की शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।