कानपुर IIT का विशेष सर्टिफिकेट कोर्स, बनाएगा डाटा साइंस का विशेषज्ञ; पढ़िए कौन कर सकता है आवेदन
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने पायथन लैंग्वेज और क्यूएस-किट सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। यह कोर्स डाटा साइंस डाटा एनालिटिक्स मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और विलंब शुल्क के साथ 3 मार्च तक किए जा सकते हैं। आइआइटी कानपुर नया सर्टिफिकेट कोर्स युवाओं के लिए बहुत मददगार साबित होगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आईआईटी कानपुर ने पायथन लैंग्वेज और क्यूएस-किट सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। इससे डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता हासिल की जा सकेगी। पहली बार शुरू हो रहे इस कोर्स में आवेदन 17 फरवरी और विलंब शुल्क के साथ तीन मार्च तक किया जा सकेगा।
डाटा एनालिटिक्स के पेशेवर विशेषज्ञों की मांग तेजी से बढ़ रही है। डाटा साइंस सीखने के लिए मशीन लर्निंग और क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों का उपयोग करने वाली क्वांटम कंप्यूटिंग का प्रयोग भी बढ़ा है। भविष्य में इसके विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ने वाली है।
आईआईटी कानपुर नया सर्टिफिकेट कोर्स इसी कमी को दूर करने में मददगार बनेगा। इस पाठ्यक्रम में अत्याधुनिक स्कूल प्रतिभागियों को डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए अत्याधुनिक एल्गोरिदम के माध्यम से बड़े डाटा सेट को कार्रवाई योग्य बनाने के लिए एल्गोरिदम और वैज्ञानिक तरीकों से परिचित कराया जाएगा।
आईआईटी कानपुर। जागरण
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh में फिर बढ़ी भीड़, जाम होने लगे हाईवे; कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां
इस पाठ्यक्रम के तहत डाटा साइंस (डीएस), डाटा एनालिटिक्स (डीए), मशीन लर्निंग (एमएल) और क्वांटम कंप्यूटिंग (क्यूसी) के लिए जरूरी पायथन और क्वांटम इंफार्मेशन साइंस किट (क्यूएस-किट) को डिजाइन किया गया है।
इसमें प्रोग्रामिंग प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिसमें व्यावहारिक डाटासेट और नंपी जैसे आधा दर्जन नए पायथन व क्यूएस-किट पैकेज की जानकारी भी दी जाएगी। इन सभी माडयूल की शिक्षा के लिए आनलाइन माध्यम से शाम और सप्ताह के आखिरी दो दिन में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- पहले गरजा बुलडोजर, फिर तीन अधिकारियों को भेज दिया नोटिस; जवाब देने के लिए मिला 3 दिन का समय
कौन कर सकेगा आवेदन
बीटेक , एमटेक के छात्रों के पीएचडी छात्र, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और कंपनियों में काम करने वाले इंजीनियर , वायरलेस इंजीनियर भी इस काेर्स को कर सकेंगे।
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को
अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नरूआ की प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। इसमें 691 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अपर श्रमायुक्त पीके सिंह ने बताया कि कक्षा छह में 70 छात्रों और 70 छात्राओं के लिए कुल 140 और कक्षा नौ में 70 छात्र और 70 छात्राओं कुल 140 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
प्रवेश परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज चुन्नीगंज और राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा से एक घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।