पहले गरजा बुलडोजर, फिर तीन अधिकारियों को भेज दिया नोटिस; जवाब देने के लिए मिला 3 दिन का समय
बुलडोजर अभियान के बावजूद फिर से अतिक्रमण होने पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एकता चौकी बस अड्डा और यतीमखाना चौकी प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया। उन्हें तीन दिन में जवाब देने को कहा गया अन्यथा विभागीय कार्रवाई होगी। इधर राठ में रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे लगी सब्जी मंडी प्रशासन ने हटवाई। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बुलडोजर अतिक्रमण अभियान चलाने के बावजूद दोबारा से कब्जे होने पर तीन चौकी प्रभारियों को नोटिस जारी हुआ है। उन्हें तीन दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से पिछले दिनों परेड, बड़ा चौराहा, यतीमखाना, नवीन मार्केट, रहमानी मार्केट और घंटाघर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया। कई अवैध कब्जों को ढहाया गया। कार्रवाई होने के एक दिन बाद ही फिर से अतिक्रमण हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी शिकायत की। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर तीनों चौकी प्रभारियों को नोटिस जारी हुआ।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि तीनों चौकी इंचार्ज को तीन दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिया गया है। उनकी ओर से उचित जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस एकता चौकी, बस अड्डा और यतीम खाना चौकी के प्रभारी को दिया गया।
थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
जाम की समस्या को देखते हुए थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण न लगने देने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि प्रमुख बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर निरंतर नजर रखी जाए। अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो।
रामलीला मैदान के पास फैला अतिक्रमण हटवाया
वहीं दूसरी ओर, राठ में रामलीला के पास सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को गुरुवार शाम एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने हटवा कर चेतावनी दी है। जबकि कोट बाजार पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। रामलीला मैदान में गांव गांव से आने वाले छोटे दुकानदार सड़क किनारे सब्जी रखकर बैठ जाते हैं।
राठ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते एसडीए अभिमन्यु कुमार। जागरण
उरई-पनवाड़ी हाईवे होने से दुर्घटना की आशंका रहती है। बीते समय में प्रशासन द्वारा सब्जी दुकानदारों को सड़क किनारे से हटाया था। लेकिन फिर से सब्जी रखकर अतिक्रमण किया गया। एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और व्यापारियों को दुकान हटवाई।
चेतावनी दी की फिर से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य मार्ग पर लगे अतिक्रमण का जायजा लेकर प्रशासनिक टीम कोट बाजार पहुंची। जहां पर अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश दिए। नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार, जेई प्रेम दत्त त्रिपाठी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।