Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Fire: मकान गिरने के डर से कई लोगों ने घरों से बाहर निकाल लिया सामान, गलियों में रखकर ही भागे

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:28 PM (IST)

    मुरादाबाद के पंडित नगला बाइपास स्थित प्लास्टिक पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे आसपास के मकान स्वामियों में दहशत फैल गई। जहरीले धुएं से लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए जबकि चार मकानों में दरारें आ गईं। छह घंटे तक जाम लगा रहा। 30 एंबुलेंस तैनात रहीं। डीएम-एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात आग पर काबू पाया गया नुकसान का आंकलन जारी है।

    Hero Image
    बुलडोजर से गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर घुसते फायर कर्मी।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। आग इतनी विकराल थी कि गोदाम से सटे हुए बने हुए मकान स्वामियों को अपने मकान गिरने का डर सताने लगा। ऐसे में कई मकान स्वामियों ने अपना सामान घर से बाहर निकाल दिया। धुएं के चलते जब वह गलियों में भी नहीं रुक पाए तो सामान छोड़कर दूर चले गए। चार मकानों में दरार आ गई। अब उन्हें मकान गिरने का डर सता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित कुमार, राजपाल, सचिन कुमार, महेंद्र कुमार और महेंद्रपाल का मकान गोदाम से सटे हुए बने है। काफी देर तक भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो इन्हें लगा कि आग की लपटों के चलते मकान गिर सकता है। ऐसे में इन्होंने अपने मकान का सामान निकालना शुरू कर दिया। लोगों ने कीमती सामान को गली में रख दिया, लेकिन आग से निकल रहा जहरीला धुएं लोगों को गलियों में भी रुकने नहीं दे रहा था।

    ऐसे में वह सामान को गली में छोड़कर दूर चले गए। जब आग पर काबू पा लिया गया तब वह लोग वापस लौटे और सामान मकान के अंदर किया। इनसेट- बंद कर दिया गया पंडित नगला बाइपास, लगा जाम पंडित नगला बाइपास पर गोदाम में आग लगने के बाद पुलिस ने हनुमानमूर्ति से पंडित नगला बाइपास पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी।

    आग लगने के बाद उठता धुएं का गुब्बार।

    ऐसे में मुरादाबाद आने-जाने वाले वाहन डबल फाटक से गुजरने शुरू हो गए। इसके चलते लगभग छह घंटे तक जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। आग बुझने के बाद के बाद जब पंडित नगला बाइपास से वाहनों का आवागमन शुरू किया तब जाकर डबल फाटक से जाम की राहत मिली।

    मौके पर बुला ली गई 30 एंबुलेंस

    आग से निकल रहा जहरीला धुआं किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। इसी के चलते अधिकारी सतर्क हो गए थे। पूरे जिले से 30 एंबुलेंस को मौके पर बुला लिया गया। साथ ही सीएमओ और एसीएमओ डाक्टरों की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। स्वास्थ्यकर्मी हर तरफ नजर बनाए हुए थे। वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे।

    मौके पर मौजूद सीएमओ डा. कुलदीप सिंह, एसीएमओ डा. संजीव बेनीवाल सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी।जागरण

    लोगों को दूर करते रहे पुलिसकर्मी

    जैसे ही आग लगी और लोगों को जानकारी होनी शुरू हुई तो मौके पर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। जहरीला धुआं होने के बाद भी लोग मुंह पर कपड़ा लगाकर बार-बार आगे जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी के चलते पुलिसकर्मी बार-बार लोगों को मौके से खदेड़ रहे थे।

    अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि

    आग लगने की सूचना पर डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल के अलावा कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एसपी यातायात सुभाषचंद्र गंगवार, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एडीएम सिटी ज्योति सिंह के अलावा कई सर्किल सीओ और कटघर, सिविल लाइंस, मझोला, मुगलपुरा, नागफनी, कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया।

    आग लगने के बाद चौकीदार परिवार समेत गायब बदायूं के दातागंज निवासी चौकीदार धर्मेंद्र पांच बच्चे और पत्नी के साथ गोदाम में ही रहता था। साथ ही चौकीदारी भी करता था। जब आग लगी तो उनके बच्चे अंदर थे। आसपास के लोगों ने किसी बच्चों को बाहर निकाला। उसके बाद वह गायब हो गया।

    हालांकि देर रात चौकीदार से पुलिस की बात हो गई। गोदाम के एकाउंटेंट अखिल श्रोत्रिय की बहन वंदना शर्मा मौके पर रोते हुए पहुंची। उन्होंने बताया कि मेरे भाई यही पर थे। उनका मोबाइल बंद है। हालांकि बाद में एकाउंटेंट से भी स्वजन की बात हो गई।

    देर रात आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चौकीदार से बात हो गई है। -कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

    आग कैसे लगी है यह मुझे जानकारी नहीं है। गोदाम में रखा पूरा माल जल गया है। आग से कितने रुपये का नुकसान हुआ है। अभी मैं बताने की स्थिति में नहीं हूं।  -सचिन मित्तल, गोदाम स्वामी

    ये भी पढ़ें - 

    मुरादाबाद में प्लास्टिक पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान; घुटन से घर छोड़कर भागे लोग