Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में फि‍र बढ़ी भीड़, जाम होने लगे हाईवे; कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:14 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर जाम लग गया। शनिवार सुबह 11 बजे से ही वाहनों की संख्या बढ़ने लगी और दोपहर 1 बजे तक कोराईं से नउवाबाग तक वाहन रेंगते रहे। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया। वहीं महाकुंभ के लिए रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगा जाम। जागरण

    जागरण संंवाददाता, फतेहपुर । Maha Kumbh 2025: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ आवागमन करने वाले वाहनों का रेला कम नहीं हुआ। शनिवार सुबह 11 बजे अचानक वाहनों की सूख्या बढ़ गई। इस बीच जैनपुर मजरे कैंची मोड़ की सर्विस रोड पर वाहनों के मुड़ते ही छोटे-हैवी वाहन फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस बीस मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर फंसे वाहनों को आगे कराकर धीरे धीरे आवागमन शुरू कराया। इस बीच कोराईं से नउवाबाग तक दोपहर एक बजे तक दो घंटे वाहन हाईवे पर रेंगते हुए आवागमन करते रहे।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर बड़ा अपडेट, एलिवेटेड रोड खुलने के लिए अब और करना होगा इंतजार

    क्‍या कह रहे जिला यातायात प्रभारी?

    जिला यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि हाईवे पर अभी प्रतिघंटा के हिसाब से 1100 वाहन आवागमन कर रहे हैं, लेकिन शनिवार को जाम नहीं लगा। जैनपुर मजरे कैंची मोड़ के समीप सर्विस रोड पर छोटी गाड़ियों के मुड़ते समय आंड़े तिरछे हो जाने से यातायात कुछ देर के लिए फंस गया था, लेकिन तुरंत पहुंचकर यातायात शुरू करा दिया गया। हां कुछ देर अवश्य वाहनों का धीमे धीमे आवागमन कराया गया।

    कानपुर जाने के लिए बस का इंतजार करते यात्री। जागरण

    कानपुर-प्रयागराज मार्ग में एक घंटे के अंतराल में दौड़ीं बसें, यात्री परेशान

    फतेहपुर : महाकुंभ मेला के लिए शासन ने श्रद्धालुओं के आने-जाने की जिम्मेदारी रोडवेज विभाग को दी थी। रोडवेज विभाग विभाग मेला के लिए 80 बसों का संचालन कर रहा है। जिले के श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत न हो। हर पांच मिनट में बसों का संचालन करने के दावा किया था।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड का मेरु पर्वत... जो सुनाता है कत्यूरी शासक, मल्ल व चंद राजवंश की गौरवगाथा

    शनिवार को महाकुंभ-कानपुर जाने के लिए एक घंटा के अंतराल में बसों का संचालन किया गया है। कानपुर और प्रयागराज की तरफ जाने वाले यात्री व श्रद्धालु इधर-उधर भटकते रहे। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रयागराज जिले के संगम नगरी में चल रहा है। मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर संगम नगरी में स्नान करते है।

    माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बराबर बढ़ती जारी है। उमड़ रही भीड़ और प्रभावित हो रहे मार्ग के चलते रोडवेज का संचालन डगमगाया हुआ है।

    बीते तीन दिनों से यह समस्या लगातार चली आ रही है। बसों के इंतजार में श्रद्धालुओं को डिपो में घंटों इंतजारी में गुजारने पड़ रहे हैं। असल में समय से बसों की वापसी नहीं हो प पा रही है। बसों के अभाव से श्रद्धालु समय से संगम नगरी की दूरी नापने के लिए जूझना पड़ रहा है। बस स्टैंड में यात्रा में मायूसी हाथ लगने पर लोग रेलवे से दूरी तय कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner