Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में एलीवेटेड रोड का 15 दिनों में तैयार होगा DPR, मॉडल सड़क के लिए मांगा गया एस्टीमेट

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:36 PM (IST)

    कानपुर के जीटी रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। गोल चौराहे से रामादेवी चौराहे तक एलीवेटेड रोड और आइआइटी से गोल चौराहे तक माडल रोड का निर्माण किया जाएगा। एलीवेटेड रोड का डीपीआर 15 दिनों में तैयार हो जाएगा जबकि माडल रोड के लिए 111 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    एलीवेटेड रोड का 15 दिनों में तैयार होगा डीपीआर। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जीटी रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए दो प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियर दोनों प्रोजेक्ट के लिए प्लान तैयार करने में जुटे हैं। गोल चौराहे से रामादेवी चौराहे तक एलीवेटेड रोड निर्माण के साथ ही आइआइटी से गोल चौराहे तक माडल रोड का प्रस्ताव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एलीवेटेड रोड का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) हेक्सा कंपनी तैयार कर रही है, जबकि माडल रोड के लिए 111 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें अभी तक सीयूजीएल का एस्टीमेट नहीं मिलने के कारण प्रस्ताव को आगे नहीं भेजा जा सका है। बीते दिनों जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    आइआइटी से रामादेवी तक 21 किलो मीटर रोड जीटी रोड की सतह सुधार के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने पांच करोड़ रुपये का बजट पास किया है,लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण सतह सुधार का कार्य नहीं हो सका है। जीटी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।

    इसे भी पढ़ें- कानपुर IIT का विशेष सर्टिफिकेट कोर्स, बनाएगा डाटा साइंस का विशेषज्ञ; पढ़िए कौन कर सकता है आवेदन

    इस रोड पर दो बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक इन प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है। गोल चौराहे से रामादेवी चौराहे तक एलीवेटेड रोड बनाने के लिए हेक्सा कंपनी को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

    विभाग से मांगा गया है एस्टीमेट। जागरण


    कंपनी को डीपीआर बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान दी गई है, लेकिन डिजाइन में लगातार परिवर्तन होने के कारण कंपनी लगातार समय बढ़ा रही है। इस मामले में बीते दिनों जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एनएच और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करके 15 दिनों में डीपीआर सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद रमेश अवस्थी ने पत्र देकर इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए कहा है।

    सीयूजीएल को एक सप्ताह में देना होगा एस्टीमेट

    आइआइटी से गोल चौराहे तक 111 करोड़ रुपये से माडल रोड का निर्माण होना है। इस रोड पर अभी तक सीयूजीएल ने अपना प्रस्ताव नहीं दिया है,जिसके कारण प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजा गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सीयूजीएल और हेक्सा कंपनी डीपीआर फाइनल करने में जुट गई है। माडल रोड निर्माण के लिए वन विभाग ने 408 पेड़ चिन्हित किए हैं, जिसमें सड़क की बाईं ओर 183 व दायीं ओर 225 पेड़ मौजूद हैं।

    इसे भी पढ़ें- जयमाल हुआ-सातफेरे ल‍िए और व‍िदाई के समय ब‍िन दुल्‍हन लौट गई बारात, तुरंत बुलानी पड़ी पुल‍िस

    जीटी रोड की मरम्मत के लिए टेंडर लगभग फाइनल हो चुका है। आगामी दो सप्ताह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हेक्सा कंपनी इस माह के अंत तक डीपीआर सौंपने का आश्वासन दिया है। वहीं माडल रोड का प्रस्ताव सीयूजीएल का एस्टीमेट मिलने के बाद भेजा जाएगा। प्रतिदिन सभी कार्यों की समीक्षा की जा रही है। -अरूण कुमार जयंत,अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच।

    इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग एनओसी जारी करेगा। वहीं केस्को की ओर से पोल शिफ्टिंग और लाइन बिछाने के लिए 35 करोड़,जलकल विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया है। सीयूजीएल ने अभी तक अपने प्रस्ताव नहीं भेजा है, जिसके कारण माडल रोड के प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है।

    comedy show banner
    comedy show banner