Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Budget 2025: प्रयागराज जैसा होगा कानपुर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों-पुलों के निर्माण में आएगी तेजी

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:39 PM (IST)

    कानपुर में जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अरसे से सड़कों और पुलों की जरूरत महसूस की जा रही थी। रिंग रोड पर तो काम शुरू हो चुका है लेकिन गंगा पर पुलों की जरूरत है। जीटी रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन को एलीवेटेड बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    कानपुर का इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा बेहतर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले जो इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया, अब वैसा ही कानपुर का भी होगा। बजट में हुई इस घोषणा से अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड ट्रैक, गोल चौराहे से रामादेवी तक एलीवेटेड रोड, इनर सर्किल गंगा लिंक रोड और गंगा पर प्रस्तावित पुलों की निर्माण प्रक्रिया में और तेजी आने की उम्मीद है। शहर में चल रहे मेट्रो के निर्माण के लिए 106.75 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया था। इसी हिसाब से वहां गंगा पर दो नए पुल बनाए गए थे। सड़कें चौड़ी की गई थीं। रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर भी काफी काम हुआ। महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं, लेकिन प्रयागराज के अंदर कोई समस्या नहीं आई।

    गंगा पर पुलों की है जरूरत

    कानपुर में जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अरसे से सड़कों और पुलों की जरूरत महसूस की जा रही थी। रिंग रोड पर तो काम शुरू हो चुका है, लेकिन गंगा पर पुलों की जरूरत है। जीटी रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन को एलीवेटेड बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। बजट में घोषणा से साफ हो गया है कि राज्य सरकार भी अपना अंशदान जल्द देगी।

    जीटी रोड पर गोल चौराहे से रामादेवी तक एक हजार करोड़ की लागत से एलीवेटेड रोड बनाने के प्रयास चल रहे हैं। बजट में घोषणा से अब इसमें तेजी आएगी। आईआईटी से गोल चौराहे तक जीटी रोड को मॉडल रोड बनाने का 111 करोड़ का प्रस्ताव भी लंबित है।

    जरीब चौकी चौराहे पर रेलवे ओवरब्रिज, कालपी रोड चौड़ीकरण के साथ ही पनकी पड़ाव ओवरब्रिज, पनकीधाम समानांतर ओवर ब्रिज के निर्माण से जाम की समस्या का निदान हो सकता है। करीब 10 साल पहले गंगा के किनारे 30 किलोमीटर लंबे गंगा लिंक इनर सर्किल रोड का प्रस्ताव भी पास नहीं हो सका है। यह रोड बनने से सिविल लाइंस, नवाबगंज, स्वरूप नगर और वीआइपी रोड पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UP Outsourcing: यूपी में आउटसोर्स‍ कर्मि‍यों ल‍िए खुशखबरी, योगी सरकार ने मानदेय को लेकर क‍िया ये बड़ा एलान

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के हर कोने में बिछाया जाएगा सड़क और पुलों का जाल, इन जिलों में होगा रिंग रोड और बाईपास का निर्माण

    comedy show banner
    comedy show banner