Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj Accident: दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:20 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सेमराचंदौली गाँव के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में राजन आनंद और तबारक शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल अरमान को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। दुर्घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में हुई।

    Hero Image
    घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर दहाड़े मारकर रोती महिला और जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता (परतावल) महराजगंज। गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर सेमराचंदौली गांव के पास शुक्रवार की रात 10:30 बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

    पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है । घायल युवक को गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए रेफर किया गया है । भिटौली थाना क्षेत्र के परसाखुर्द निवासी अरमान और तबारक एक बाइक पर सवार होकर परतावल की तरफ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 महंत अवेद्यनाथ नगर निवासी राजन व आनंद बाइक से दूसरी तरफ से आ रहे थे। अभी वह दोनों गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।

    यह भी पढ़ें- स्कूल से टीचर को निकाले जाने पर आग बबूला हो गए छात्र, जमकर काटा हंगामा; बस से लेकर प्रिंसिपल की कार तक में तोड़-फोड़

    बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि उस पर सवार चारों युवक छिटककर दूर गिर गए । स्थानीय लोगों ने आनन फाइन में चारों युवकों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने परतावल के वार्ड नंबर 15 निवासी राजन व आनंद तथा परसाखुर्द निवासी तबारक को मृत घोषित कर दिया।

    गंभीर रूप से घायल अरमान को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु हुई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है । तीनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।