Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से टीचर को निकाले जाने पर आग बबूला हो गए छात्र, जमकर काटा हंगामा; बस से लेकर प्रिंसिपल की कार तक में तोड़-फोड़

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:51 PM (IST)

    सिसवा बाजार के एक स्कूल में शिक्षक को निकाले जाने की खबर से छात्र गुस्सा हो गए और स्कूल में तोड़फोड़ की। छात्रों ने प्रधानाचार्य के कार्यालय स्कूल बस और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत करने की कोशिश की। छात्र शिक्षक को हटाने के फैसले का विरोध कर रहे थे जबकि प्रधानाचार्य ने कहा कि यह निर्णय प्रबंधन का था।

    Hero Image
    शिक्षक को स्कूल से निकाले जाने की सूचना पर आक्रोशित छात्रों द्वारा क्षतिग्रस्त बस। जागरण

    जागरण संवाददाता (सिसवा बाजार) महराजगंज। सिसवा नगर पालिका स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज में गुरुवार को विद्यालय के एक शिक्षक को स्कूल से निकाले जाने की सूचना पर छात्र आक्रोशित हो गए।

    छात्रों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। प्रधानाचार्य कार्यालय, स्कूल बस व प्रधानाचार्य के कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ।

    भौतिक विज्ञान के शिक्षक नंदन सिंह, निवासी वार्ड नंबर- दो पट्टीराजनगर मधुबनी, बिहार के रहने वाले हैं। पिछले नौ वर्ष से चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज में पढ़ा रहे थे।

    गुरुवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक नंदन सिंह को स्कूल से हटाए जाने की सूचना होने पर छात्र भड़क गए। छात्र कक्षा से बाहर निकल आए। छात्रों ने पहले स्कूल बस में तोड़फोड़ की।

    इसके बाद प्रिंसिपल कक्ष में तोड़फोड़ करने के बाद प्रिंसिपल के कार को भी तोड़ने लगे। सूचना पर कोठीभार एसओ धर्मेंद्र सिंह व सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। छात्र स्कूल के मैदान में ही प्रधानाचार्य के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षक को हटाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

    पुलिस के काफी मान मन्नौवल के बाद छात्र थोड़ा शांत हुए, लेकिन उनका गुस्सा घंटों तक जारी रहा। इधर प्रधानाचार्य शिवाजी सिंह ने बताया कि शिक्षक को हटाए जाने का निर्णय प्रबंध तंत्र द्वारा लिया गया था।

    मेरी कोई भूमिका नहीं है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा की बच्चों को समझाकर शांत करा दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।