Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, सराफा दुकान में हुई चोरी के मामले में थी तलाश

    Police Encounter News महाराजगंज में एक सराफा दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो किलो चांदी 10 ग्राम सोना और नकदी बरामद की है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 28 Dec 2024 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल में सराफा की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। देर रात मुठभेड़ के दौरान बबलू नामक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुठभेड़ महराजगंज के चौपारिया नहर पुलिया के पास हुई। जिसमें पनियरा, नौतनवा, और भिटौली थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष समेत एसओजी और स्वाट टीम शामिल रही।

    बदमाशों ने पांच दिसंबर को परतावल चौराहे पर स्थित हाजी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद बदमाशों का पीछा कर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक बबलू को गोली लगने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इसे भी पढ़ें-गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष

    पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जागरण


    गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। ये बदमाश शाहजहांपुर के विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं। इन पर चोरी, डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज है।

    पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।

    इसे भी पढ़ें-अखाड़ों का संसार: सेवा कार्यों की अनदेखी पर चलता है 'सरकार का चाबुक', श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा की अनोखी कहानी

    पुलिस ने इनके पास से दो किलो चांदी, 10 ग्राम सोना सहित नकदी बरामद हुई है। टीम में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल, स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी नौतनवा धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पनियरा निर्भय सिंह सहित अन्य थाने की पुलिस बल मौजूद रही।

    लेनदेन को लेकर थाना परिसर में भिड़े दो पक्ष

    सोनौली कोतवाली के भगवानपुर गांव के एक दुकानदार व नौतनवा के एक व्यक्ति के बीच रकम की लेनदेन के विवाद का मामला शुक्रवार को नौतनवा थाने में पहुंचा। इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा परिसर में हंगामा किया।

    भूमि बिक्री के लिए पांच लाख से अधिक रकम लेकर हड़पने का मामले पर बातचीत हो रही थी इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति नपा कर्मी पर आरोप लगा आक्रोशित हो गया। उसका आरोप है बेटे की नौकरी लगाने के लिए लाखों रुपये ले लिए गए। पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

    दोनों मामलों में थाना के दीवान व दारोगा पीड़ितों को सुन ही रहे थे। तभी एक समूह से लाखों रुपये निकाल गबन करने के मामले को लेकर भी लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे।

    थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया लेनदेन के मामले में थाना परिसर में हंगामा करने वाले लोगों को चेतावनी देकर परिसर से बाहर करा दिया गया। इन मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।