Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महराजगंज में कपड़ा व्यापारी के घर ED की छापेमारी से हड़कंप, जांच पड़ताल में जुटे अधिकारी

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:20 PM (IST)

    यूपी के महराजगंज में एक बड़े कपड़ा व्यापारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। बड़े पैमाने पर रुपयों के लेनदेन में हेराफेरी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौतनवा स्थित व्यापारी के घर पर खड़ी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, नौतनवा। गोरखपुर-सोनौली मुख्य मार्ग पर स्थानीय कस्बे के पुरानी नौतनवा में स्थित एक बड़े कपड़ा व्यापारी के घर गुरुवार को सुबह से ही लखनऊ से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम छापेमारी कर जांच-पड़ताल में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बड़े पैमाने पर रुपयों के लेनदेन में हेराफेरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जिसको लेकर ईडी के अधिकारी सुबह के करीब सात बजे से ही लगातार फाइलों और अभिलेखों को खंगाल घर के सदस्यों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाने में लगे हैं।

    वहीं नौतनवा कस्बे में ईडी के पहुंचने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल है। कई दुकानों और गोदामों पर ताला जड़ संबंधित व्यापारी भी अपना-अपना रास्ता नाप लिए हैं। ईडी के सहयोग में नौतनवा पुलिस की भी एक टीम मौके पर मौजूद हैं।

    ईडी के छापे से हड़कंप मच गया। जागरण


    इसे भी पढ़ें-तीन पाकिस्तानी कैदी अटारी बार्डर से जाएंगे अपने वतन, गृह मंत्रालय से आया पत्र; तैयारी शुरू

    छापेमारी स्थल के आसपास के लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सभी की निगाहें प्रवर्तन निदेशालय के अंतिम कार्रवाई पर ही टिकी हुई है। हालांकि अभी इस पूरे मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में विरासत गलियारा: मकर संक्रांति बाद शुरू होगा निर्माण, 12.50 मीटर चौड़ी होगी सड़क

    नौतनवा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवर्तन निदेशालय लखनऊ की टीम द्वारा कस्बे में स्थित एक घर में छापेमारी कर आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। नौतनवा पुलिस की एक टीम सहयोग के लिए मौके पर तैनात है। छापेमारी के संबंध में कोई भी विशेष जानकारी नहीं है।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण


    60 शीशी नशीला सिरप बरामद , मुकदमा

    बुधवार की देर रात पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से नेपाल ले जा रहे 60 शीशी नशीला आनरेक्स सिरप बरामद किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पिपरा गांव के कब्रिस्तान के पास बाइक से नेपाल जा रहे मनोज पासवान निवासी ग्रामसभा पजरफोरवा कोतवाली ठूठीबारी के पास से पुलिस ने बाइक के डिक्की से नशीला सिरप बरामद किया।

    बरामद नशीला सिरप व आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बरगदवा अमित कुमार सिंह ने बताया कि नशीला पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।