Indo-Nepal News: पगडंडी रास्ते घुसपैठ करते नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, बोला- गूगल मैप ने भटकाया
नेपाल से भारत में पगडंडी रास्ते से घुसपैठ करने के आरोप में नीदरलैंड के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसने बताया कि गूगल मैप ने उसे भटका दिया था जिसकी वजह से वह भारत पहुंच गया।
जागरण संवाददाता (नौतनवा) महराजगंज। सशस्त्र सीमा बल एवं नौतनवा पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सुंडी स्थित पगडंडी के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में साइकिल से घुसपैठ करते एक नीदरलैंड के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस, एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से बरामद सभी कागजातों की जांच एवं पूछताछ में जुटी है।
भारत-नेपाल की सीमा से लगने वाले नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम सुंडी में गुरुवार को एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान स्तंभ संख्या 526 के पास एक साइकिल सवार विदेशी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश करता हुआ नजर आया, तो टीम ने सीमा के नजदीक ही उसे पकड़ लिया और नौतनवा थाने ले गई। पूछताछ में विदेशी नागरिक ने अपना नाम पाउल क्लेन ट्वेंटी पुत्र थिओ क्लेन ट्वेंटी निवासी सिंसेलवल्ड स्ट्रीट 34, 5912 सीबी वेलो, राष्ट्र नीदरलैंड बताया।
उसके पास तीन मार्च से 31 मार्च 2025 तक के लिए टूरिस्ट वीजा व पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज वैध मिले। वहीं भारतीय सीमा में प्रवेश का उसके पास कोई भी वैध कागजात मौजूद नहीं मिलने पर पुलिस उसे अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ एवं अन्य कागजी कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें- UP News: पैसे के लिए बेटे ने वृद्ध मां की गला रेतकर की हत्या, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करते एक नीदरलैंड के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ एवं समस्त कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
बरामद विदेशी नागरिक की साइकिल। जागरण
मैप ने भटकाया रास्ता, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
नौतनवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सुंडी स्थित स्तंभ संख्या 526 के पास से पकड़े गए नीदरलैंड के नागरिक को मैप के भरोसे यात्रा करना भारी पड़ गया। वह सैर की हवा खाने की बजाए अब दूसरे देश में जेल की हवा खाने के दरवाजे खुल गए।
दरअसल, मैप से दिशा भ्रमित होने के कारण विदेशी नागरिक अनजाने में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया और उसे फौरन भारतीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने बिना देर किए धर दबोचा। नीदरलैंड के नागरिक पाउल क्लेन ट्वेंटी से जब पूछताछ की गई तो इसमें यही बात छनकर सामने आई कि वह गुरुवार को अपने टूरिस्ट वीजा के आधार पर साइकिल से नेपाल में ही लुंबिनी से भरतपुर की अग्रिम यात्रा पर निकला था।
रास्ते की सटीक जानकारी न होने के नाते उसने मैप का सहारा लेना उचित समझा। हालांकि उस विदेशी नागरिक को क्या पता कि भारत और नेपाल दो देशों के बीच मौजूद सरहद की स्थानीय भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी होगी कि यहां आने के बाद मैप भी चक्कर खा जाएगा। वह इस बात से एकदम अनभिज्ञ था कि यहां की आबोहवा जितनी आसानी से इन दोनों देशों के नागरिकों को आरपार करा सकती है, किसी तीसरे देश के नागरिक के लिए यह उतनी ही आसानी से खतरे की घंटी भी बजा सकता है।
इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट की छूटी प्रायोगिक परीक्षा सात-आठ अप्रैल को, परीक्षार्थियों को दिया गया अंतिम मौका
नतीजा भी यही निकला। किसी थर्ड पार्टी मैप के भरोसे नीदरलैंड के नागरिक ने लुंबिनी से मनोरंजन की धुन में अपनी यात्रा की तो शुरुआत की, लेकिन दूरी कम कर सरल राह दिखाने के चक्कर में मैप ने उस अनजान नागरिक को ऐसा दिशा भ्रमित किया कि उसे सीधे दूसरे देश भारत में लाकर पटक दिया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तक सीमित विदेशी नागरिक की समाप्त हो रही कागजी सीमा ने महज कुछ दूरी के सफर में ही इतना दूर लाकर खड़ा कर दिया कि अब उसे महीनों तक जेल की हवा खानी पड़ेगी और आजीवन इस भूल पर पछतावा भी रहेगा।
चौकी प्रभारी नौतनवा छोटेलाल अनुसार पूछताछ में विदेशी नागरिक ने बताया कि वह मैप के सहारे चल रहा था। मैप से रास्ता भटकने के कारण भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।