Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट की छूटी प्रायोगिक परीक्षा सात-आठ अप्रैल को, परीक्षार्थियों को दिया गया अंतिम मौका

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:14 AM (IST)

    UP Board Result 2025 यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की छूटी प्रायोगिक परीक्षा 7 और 8 अप्रैल को होगी। यह परीक्षार्थियों के लिए अंतिम मौका है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। परीक्षार्थी अपने पंजीकृत विद्यालय या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से परीक्षा केंद्र और तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे परीक्षार्थी निर्धारित तिथि और केंद्र पर पहुंचकर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

    Hero Image
    UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट के छूटे हुए परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा डेट आई सामने। जागरण

     राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट (Class 12) के छूटे हुए परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने का अंतिम अवसर दिया गया है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार, छूटी प्रायोगिक परीक्षा सात और आठ अप्रैल को पूर्व की तरह सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव ने कहा है कि यदि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी हो तो उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा उनके ही विद्यालय में कराई जाएगी। इसके अलावा एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक/क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किए गए प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।

    परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी अपने पंजीकृत विद्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क स्थापित कर निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र तथा विद्यालय स्तर पर निर्धारित तिथि ज्ञात कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: जिन परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर पकड़े गए, उसकी कॉपियों का होगा विशेष मूल्यांकन

    क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि छूटी परीक्षा वाले परीक्षार्थियों की सूचनाएं प्रधानाचार्यों से संकलित करके उनके लिए विषयवार परीक्षक नियुक्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

    सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह दायित्व दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र के संबंध में प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे छूटे परीक्षार्थी निर्धारित तिथि और केंद्र पर पहुंचकर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

    अप्रैल में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा। जागरण


    78 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

    यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किए जाने की अंतिम तिथि दो अप्रैल है, लेकिन 261 केंद्रों में से 78 पर मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 23 केंद्र ऐसे हैं, जहां 35 से लेकर करीब सवा सौ कापियों तक का ही मूल्यांकन शेष रह गया है, जहां शुक्रवार तक मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- UP Board: मेरी सर्जरी हुई है-गरीब हूं, सर प्लीज मुझे पास कर दीजिए..., Answer Sheet में छात्र ने और क्या लिखा?

    गुरुवार को कुल 17,28,852 कापियों का मूल्यांकन किया गया है। इस तरह कुल 2.96 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं में से अब तक लगभग 2.58 करोड़ का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। कुछ केंद्रों पर 30,000 से अधिक कापियां मूल्यांकन के लिए शेष हैं। 19 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य दो अप्रैल तक किया जाना है।

    प्रयागराज में 92.18 प्रतिशत कापियों का हुआ मूल्यांकन

    यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन दो अप्रैल तक चलेगा। अब तक जिले में 92.18 प्रतिशत अर्थात 1125504 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। 95448 कापियों का मूल्यांकन शेष है। गुरुवार को 93128 कापियां जांची गईं। 3382 परीक्षक केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए आए। हाईस्कूल की 52986 और इंटरमीडिएट की 40142 कापियां जांची गईं।