Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board: मेरी सर्जरी हुई है-गरीब हूं, सर प्लीज मुझे पास कर दीजिए..., Answer Sheet में छात्र ने और क्या लिखा?

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:55 AM (IST)

    UP Board Result यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं का जिक्र करते हुए अंक देने की गुहार लगाई है। प्रयागराज में एक छात्र ने लिखा मेरी सर्जरी हुई है। सर्जरी के तुरंत बाद परीक्षा देनी पड़ी इसलिए पढ़ाई नहीं हो पाई। मेरी तीन बहनें हैं। पिताजी का कोई रोजगार नहीं है। पास कर दीजिए।

    Hero Image
    प्रयागराज में स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद का मुख्यालय

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में 10 केंद्रों पर किया जा रहा है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 108336 कापियां जांची गईं। इसमें हाईस्कूल की 75943 है जबकि इंटरमीडिएट की 32393। इन कापियों में परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर लिखने के साथ अपनी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को बताकर अंक देने का आग्रह भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में जीआईसी, केपी इंटर कॉलेज , सीएवी इंटर कॉलेज , जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज , क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज , केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज , भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज , अग्रसेन इंटर कॉलेज , कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

    मेरी सर्जरी हुई है, प्लीज मुझे पास कर दें: छात्र

    बुधवार को एक केंद्र पर बरेली मंडल की इंटरमीडिएट की कंप्यूटर विषय की कापियां जांची जा रही थी। इसी दौरान एक कापी ऐसी मिली जिसमें लिखा था कि सर जी मेरी सर्जरी हुई है। सर्जरी के तुरंत बाद परीक्षा देनी पड़ी इसलिए पढ़ाई नहीं हो पाई। मेरी तीन बहनें हैं। पिताजी का कोई रोजगार नहीं है। मां जैसे तैसे घर चलाती हैं। आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हूं। कृपा कर के मुझे पास कर दें।

    इस पर मूल्यांकन में लगे शिक्षक ने केंद्र प्रभारी को जानकारी दी तो उन्होंने हिदायत दी कि विषय से संबंधित जो बातें लिखी गई हैं, उन्हीं के आधार पर अंक दिए जाएं।

    जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि पहले दिन हाईस्कूल की कापियां छह केंद्रों पर जांची गईं जबकि इंटरमीडिएट की आठ केंद्रों पर। इनके लिए क्रमश: 686836 व 545515 कापियां आई थीं। इसमें से क्रमश: 75943 व 32393 का मूल्यांकन हुआ। मूल्यांकन के लिए 6601 शिक्षक आने थे लेकिन 2908 शिक्षक ही कापी जांचने पहुंचे। अभी हाईस्कूल की 541483 और इंटरमीडिएट की 371267 कापियां जंचनी शेष हैं।

    प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कापियां जांची जाएंगी। बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रवेश प्रतिबंधित है। मूल्यांकन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    पहले दिन जांची गई 21347 उत्तर पुस्तिका, नहीं आए 482 परीक्षक

    वहीं कौशांबी में श्रीदुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 482 शिक्षक गैरहाजिर रहे। इन सभी को नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगले दिन भी शिक्षक नहीं आए तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।जिले में बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस कार्य में 1482 शिक्षकों को लगाया गया है। इन शिक्षकों को दो अप्रैल तक 2,10,632 कापियों का मूल्यांकन करना है।

    उप नियंत्रक चुन्नीलाल ने बताया कि सुबह सवा 10 बजे से शाम पांच बजे तक कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। पहले दिन 482 परीक्षक नहीं आए। इनको नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया है। आज भी यदि शिक्षक केंद्र में मूल्यांकन के लिए समय से नहीं आए तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया कि एक हजार शिक्षकों ने मूल्यांकन करते हुए पहले दिन 21347 कापियों का मूल्यांकन किया है। बताया कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा है। यहां सुरक्षा के लिए पुलिस सक्रिय रहती है।

    इसे भी पढ़ें: गले-होंठ पर चोट के निशान, आंखों में खौफ..., हाथरस में मासूम से रेप; 4 दिन बाद घर पहुंच सुनाई आपबीती