Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पैसे के लिए बेटे ने वृद्ध मां की गला रेतकर की हत्या, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार

    यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय वृद्ध मां की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पैसा बताया जा रहा है। आरोपी बेटा अपनी मां की जमीन बेचकर मिले 50 लाख रुपये को लेकर विवाद में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Ajay K Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    घटना स्थल पर जांच करते (बाएं से दूसरे) सीओ कुंदन सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, अहिरौली (कुशीनगर)। कलियुगी पुत्र ने पैसे के लिए घर पर अकेली रहने वाली 65 वर्षीय मां की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद स्वयं इसकी सूचना भी पुलिस को दी और हथियार के साथ शव के समीप बैठ कर पुलिस टीम के आने का इंतजार भी करता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के आने पर कहा कि, मेरी विधवा मां ने अपने हिस्से की भूमि बेचकर 50 लाख रुपये मना करने के बाद भी छोटे भई को दे दिया था। फिर से भूमि बेचने की योजना बन रही थी। इसलिए मैंने हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की तो दूसरी ओर अहिरौली थाना के बसंतपुर में गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे के लगभग हुई इस लोमहर्षक घटना को लेकर सनसनी फैल गई। लोग बेटे के इस कृत्य को कोसते रहे।

    सरस्वती स्कूल कूड़ा घाट में प्राइवेट शिक्षक का कार्य करने वाले पति सुरेंद्र दूबे की चार वर्ष पूर्व 2021 में मृत्यु होने के बाद से ही 65 वर्षीय इसरावती देवी गांव में घर पर अकेली ही रहती थीं। बड़ा पुत्र बृजभूषण दूबे उर्फ पप्पू परिवार संग 15 वर्ष से पंजाब में रहता है। वहीं एक निजी कंपनी में कार्य करता है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: फर्जी फर्म बनाकर ठगी करने वाला गाजियाबाद का गैंग्सटर गिरफ्तार, गरीबों की मदद के नाम पर करता था चंदा उगाही

    इसरावती देवी का फाइल फोटो।


    छोटा पुत्र अनुराग एक मार्केटिंग कंपनी में कार्य करता है, गोरखपुर केे राप्तीनगर में मकान बनाकर परिवार समेत रहता है। बीच-बीच में मां से मिलने गांव भी आता जाता रहता है। पुलिस के अनुसार पति के मरने के बाद अपने हिस्से आई भूमि का कुछ भूभाग हाल ही में इसरावती ने 50 लाख रुपये में बेचा था।

    हत्यारे पुत्र का आरोप है कि रुपये छोटे भाई को दे दिया, मुझे फूटी कौड़ी नहीं दी। दोनों मिलकर फिर से भूमि बेचने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मैं पंजाब से हत्या करने के लिए ही चला। घर आते ही मां की गला रेतकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी अहिरौली दिनेश कुमार ने बताया कि, आरोपित ने हत्या की बात कबूल ली है। छोटे बेटे ने पूछताछ में खेत बेचने और पैसा लेने की बात से इन्कार किया है। जांच चल रही है।

    कृष का फाइल फोटो।


    करंट की चपेट से बालक की मृत्यु, मां ने पुलिस को सौंपी तहरीर

    विशुनपुरा के जंगल नौगांवां के खैरा टोला में गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे करंट की चपेट से सात वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद स्वजन में कोहराम मच गया।

    इसे भी पढ़ें- Sultanpur Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया सीमेंट से लदा ट्रक, दो लोगों की मौत; 2 की हालत गंभीर

    विशुनपुरा के बुधई की पत्नी बबीता देवी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि, घर के पास गांव के लोग बिजली तार से मोटर लगा कर खेत की सिंचाई करते हैं। मोटर में कटा हुआ तार लगाते थे। कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं माने। तार लगा कर सिंचाई कर रहे थे तभी मेरा सात वर्षीय पुत्र कृष कुमार लघु शंका करने गया, तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि, तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।