Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया सीमेंट से लदा ट्रक, दो लोगों की मौत; 2 की हालत गंभीर

    यूपी के सुलतानपुर में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सीमेंट लदा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। थनाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शिनाख्त कर मृतक और घायलों के परिवारजन को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया सीमेंट से लदा ट्रक।

    संवाद सूत्र, बरौंसा (सुलतानपुर)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर ज‍िले में शुक्रवार की सुबह छह बजे एक भीषण हादसा हो गया। बरौंसा में लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईगंज थाने के बांसगांव के पास सीमेंट से लदा हुआ ट्रक अन‍ियंत्र‍ित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक सवार दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। इंजन में लगी आग पर समय रहते फायर कर्मियों ने काबू पा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि सुलतानपुर की तरफ से कादीपुर की ओर जा रही सीमेंट लदी ट्रक में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पेड़ से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना फायर विभाग पुलिस और एंबुलेंस सेवा 108 पर दी। फायर कर्मियों ने वाहन में फंसे दो घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। जिन्हें सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया।

    दो लोगों की मौके पर मौत

    हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। उनके शवों वाहन में ही फंस गए थे, ज‍िन्‍हें न‍िकाला गया। हादसे के बाद ट्रक में लगी आग पर फायर प्रभारी जयसिंहपुर लाल चन्द्र तिवारी ने टीम के साथ काबू पा लिया। मृतक और घायलों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

    थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ राहत बचाव कार्य में लगे रहे। थनाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शिनाख्त कर मृतक और घायलों के परिवारजन को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा: बेकाबू डंपर ने कार में टक्कर मारते हुए 6 से ज्यादा लोगों को रौंदा, दो की मौत