Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल को गोली मारकर हत्या की धमकी से हड़कंप, मुकदमा दर्ज

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महराजगंज में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आशुतोष पांडेय को गोली मारकर हत्या करने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    धमकी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, महराजगंज। कोतवाली थाना अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज में तैनात डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय पर कुशीनगर में जमानतदार दाखिल करने का दबाव बनाने को लेकर एक बदमाश द्वारा गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर न्यायालय के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मामले में पुलिस ने डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2:33 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से एक शेषनाथ नामक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने मुझे फोन कर कुशीनगर के जिला न्यायालय में जमानतदार दाखिल करने के लिए कहा।

    इसे भी पढ़ें- UP Board 12th Result 2025: इंटर में फेल होने पर छात्र ने उठाया खतरनाक कदम, मुंबई में फंदे से लटककर दे दी जान

    गोली मारने की धमकी से हड़कंप। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    उसकी बात सुनने के बाद बताया कि मैं केवल महराजगंज जिला न्यायालय में विधिक सहायता दे सकता हूं। इतना सुनते ही वह अपराधी भड़क गया और अपशब्द बोलते हुए गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने लगा। घटना के बाद से मैं काफी भयभीत हूं।

    पीड़ित ने कहा कि प्रकरण की जांच कर आरोपित के विरुद्ध उचित एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि शेषनाथ पता अज्ञात, कोतवाली महराजगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- देवरिया में हादसा: तिलक कार्यक्रम से लौटते समय पिकअप से टकराई कार, चालक की मौत