Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर बनने के लिए जोश और जुनून के साथ खूब दौड़े लखनऊ, कानपुर व फतेहपुर के युवा
सेना भर्ती रैली में अग्निवीर बनने के लिए आज लखनऊ के युवाओं ने मैदान में दमखम दिखाया। बता दें कि मंगलवार को कानपुर और फतेहपुर के युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। मंगलवार को कानपुर नगर की कानपुर व नरवल और फतेहपुर की खागा तहसील के 1512 अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में बुलाया गया था। जिसमें कई यवाओं का चयन हुआ है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। छावनी के एएमसी सेंटर स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली में अग्निवीर बनने के लिए आज लखनऊ के युवाओं ने मैदान में दमखम दिखाया। बता दें कि मंगलवार को कानपुर और फतेहपुर के युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। मंगलवार को कानपुर नगर की कानपुर व नरवल और फतेहपुर की खागा तहसील के 1512 अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में बुलाया गया था।
इसमें 1050 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आज लखनऊ की सभी पांच और फतेहपुर जिले की दो तहसीलों के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। बीती 16 नवंबर से आरंभ हुई अग्निवीरों की भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, कन्नौज, औरैया, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, बांदा, गोंडा, हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी, ट्रेड्समैन के पदों के लिए बुधवार को फतेहपुर की बिंदकी और फतेहपुर तहसील, लखनऊ जिले की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं मंगलवार से छावनी स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग बटालियन में सेना मेडिकल कोर की यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत भर्ती रैली भी आरंभ हो गई है।
सेना भर्ती मुख्यालय यूपी और उत्तराखंड के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती सिस्टम से अब पहले की अपेक्षा बेहतर बच्चे मिल रहे हैं। अधिक बच्चो मौका मिल रहा है। पहले दलाल बच्चों को बहका देते थे, अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। पारदर्शिता भी आई है। महिला मिलिट्री पुलिस की 27 और 28 को लखनऊ में भर्ती होगी।
इस बार सुदूर क्षेत्र की बालिका भी सेना भर्ती में हिस्सा लेंगी। अभी केवल महिला मिलिट्री पुलिस में ही भर्ती होती है, उनकी सीट सीमित हैं। इससे उनकी मेरिट भी बढ़ती है। सेना की और विंग में महिला की अन्य रैंक के जवानों के रूप में भर्ती पर मंथन चल रहा है। इससे बालिकाओं के लिए और अवसर बढ़ेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।