Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सुप्रीमो की छोटी बहू अपर्णा ने बयां किया मुलायम का दर्द

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 10:59 AM (IST)

    उन्होंने कहा कि बात कड़वी है, लेकिन सच है। नेताजी बहुत दुखी रहते हैं। उनके इस दुख का कारण कुछ कार्यकर्ताओं का गलत आचरण भी है।

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कल पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने मुखिया का दर्द बयां किया। सक्रिय राजनीति में पदापर्ण करने वाली अपर्णा यादव ने घर के अंदर की बात को पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का दर्द कल लखनऊ में कार्यकर्ताओं के बीच उनकी छोटी बहू और कैंट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा यादव ने रखा।

    समाजवादी स्मार्ट फोन : बुकिंग अभी, डिलेवरी चुनाव जीतने के बाद

    उन्होंने कहा कि बात कड़वी है, लेकिन सच है। नेताजी बहुत दुखी रहते हैं। उनके इस दुख का कारण कुछ कार्यकर्ताओं का गलत आचरण भी है। समाजवादी पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुंचाने वाले नेताजी घर पर अक्सर यह दुख बयां करते हैं और खामोश हो जाते हैं। वह इससे भी दुखी रहते हैं कि अब कुछ कार्यकर्ता रंगीन चश्मा लगाकर उनके सामने आ जाते हैं। कमीज का ऊपरी बटन खुला रखते हैं और हूटर लगी बड़ी गाडिय़ों पर घूमते हैं। यह सब लोग बड़ों का सम्मान तक भूल गए हैं।

    मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद

    सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का यह दर्द कार्यकर्ताओं के बीच उनकी छोटी बहू और कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव ने रखा। रवींद्रालय, चारबाग में कल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अपर्णा यादव ने कार्यकर्ताओं का हाथ उठवाकर जानना चाहा कि कितने लोग नेताजी को मानते हैं। फिर पूछा कि पिता दुखी हों तो आपको क्या अच्छा लगेगा। नेताजी जी दुखी हैं, घर में अकेले में बात करते हैं तो उनका दुख सामने आ जाता है।

    अखिलेश यादव के मंत्रियों ने नौ करोड़ रुपये चाय-नाश्ता पर फूंके

    अपर्णा यादव ने अपने संबोधन से पहले ही यह कह दिया कि वह कुछ ऐसी बात कहेंगी, जो कड़वी होगी। उन्होंने हाथ उठवाकर यह पूछा कि कितने लोग नेताजी को मानते हैं। फिर कहा कि अगर आपके पिता दुखी हों तो आपको क्या अच्छा लगेगा।

    देश की खातिर अयोध्या में मैंने चलवाई गोली, सही था निर्णय : मुलायम सिंह यादव

    नेताजी जी दुखी हैं, अकेले में बात करते हैं तो उनका दुख सामने आ जाता है। यह सब हम लोगों की वजह से है। बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन इसलिए नहीं रखा कि सिर्फ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की ही चर्चा हो, यह तो इसलिए भी है कि अपनी खामियों पर भी मंथन हो।

    मुलायम के घर पर मैराथन बैठक के बाद सुलझा यादव परिवार विवाद

    जमीन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कब्जा करने की शिकायतों पर सपा उम्मीदवार ने कहा कि जमीन पर गंदी नजरें मत डालें। जमीन किसी की मां के सामान होती है और मां की आबरू पर नजरें रखने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसकी शिकायत मुझे भी की जा सकती है। अंत में कहा कि सपा की चमक और नेताजी की मुस्कराहट बनी रहे, इसके लिए सभी को सोचना होगा।