Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer in UP: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का क‍िया तबादला

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:04 AM (IST)

    IPS Transfer in UP उत्तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल क‍िया है। योगी सरकार ने 13 वर‍िष्‍ठ आईपीएस अफसरों के ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    जागरण टीम, लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 वर‍िष्‍ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। तबादला सूच‍ि में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारि‍यों का भी नाम शामिल है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तबादला ल‍िस्‍ट के मुताब‍िक, गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी मेरठ नचिकेता झा को लखनऊ ट्रांसफर करते हुए सचिव गृह बनाया गया है। आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है।

    आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का ट्रांसफर गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है।

    यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट...

    यह भी पढ़ें: संभल जाने पर अड़े कांग्रेस नेता, अजय राय बोले- पुल‍िस ने मुझे नोट‍िस द‍िया है, लेक‍िन मैं जाऊंगा

    यह भी पढ़ें: CM योगी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दहेज प्रथा पर प्रहार बताया, बोले- अब कोई बेटी अनब्याही नहीं रहेगी