संभल जाने पर अड़े कांग्रेस नेता, अजय राय बोले- पुलिस ने मुझे नोटिस दिया है, लेकिन मैं जाऊंगा
अजय राय ने कहा उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।
एएनआई, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है, लेकिन लखनऊ पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।
अजय राय ने कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।"
'जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को संभल दौरा स्थगित करने के लिए भेजे गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "वे (भाजपा) किसी को भी वहां (संभल) जाने नहीं देना चाहते हैं। जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं।"
संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी
संभल कमिश्नर आंजनेय सिंह ने बताया कि नगर में अब शांति बहाल है और आगे भी वहां पर शांति बनी रहे इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी भी लगाई गई है। उन्होंने सभी लोगों से शांति बहाल होने के बाद आने के बाद ही आने की अपील की। इसके साथ ही कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। जहां जरूरत पड़ने पर उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। क्योंकि मकसद है कि कोई निर्देश इसमें न फंस पाए। क्योंकि कुछ लोग आकर लोगों के नाम बता रहे हैं, लेकिन हम बिना जांच व साक्ष्य को कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं कि कही कोई रंजिशन निकालने के लिए तो किसी को नाम नहीं बता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।