Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के पटरी दुकानदारों को योगी सरकार ने दिया दिवाली उपहार, सभी जिलों में लगेगा दीपावली मेला; निर्देश जारी

    By Shobhit SrivastavaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 06:31 PM (IST)

    योगी सरकार ने पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए सभी 75 जिलों में दीपावली मेले के आयोजन का निर्णय लिया है। तीन दिवसीय मेला नौ से 11 नवंबर तक संचालित होंगे। इसमें पटरी दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा। राज्य शहरी आजीविका मिशन ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

    Hero Image
    पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए लगेंगे दीपावली मेले

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए सभी 75 जिलों में दीपावली मेले के आयोजन का निर्णय लिया है। तीन दिवसीय मेला नौ से 11 नवंबर तक संचालित होंगे। 

    इसमें पटरी दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा। राज्य शहरी आजीविका मिशन ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

    पिछले साल की तरह किया जा रहा आयोजन

    नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले मैदान में मेले के आयोजन के निर्देश

    जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। मेला स्थल पर बिजली, पानी, साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

    मेले के कार्यों की तैयार होगी टाइम लाइन

    मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जो मेले के कार्यों की टाइमलाइन तैयार करेगी। 

    मेले में स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जहां चिकित्सीय सलाह के साथ दवा भी दी जाएगी। 

    दुकानदारों को किया जाएगा सम्मानित

    आयोजन स्थल पर स्ट्रीट वेंडर्स के परिवार के साथ खरीदारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अच्छा कार्य करने वाले पटरी दुकानदारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UP Dial 112: प्रदर्शन ने बढ़ाई मुश्किलें, तीन जिलों में फोन सुनने पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, 800 को प्रशिक्षण

    यह भी पढ़ें: Electric Vehicle: यूपी में दो द‍िन बाद ईवी खरीदने वालों के खाते में दस करोड़ से अधिक की सब्सिडी भेजेंगे CM योगी