Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Vehicle: यूपी में दो द‍िन बाद ईवी खरीदने वालों के खाते में दस करोड़ से अधिक की सब्सिडी भेजेंगे CM योगी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 01:43 PM (IST)

    Electric Vehicle Purchase In UP उत्‍तर प्रदेश में दीपावली से पहले दोपह‍िया व कार पर योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार दो द‍िन बाद सभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के खातों में दस करोड़ से अध‍िक की सब्‍स‍िडी देगी। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी 50 नई बसों और सड़क सुरक्षा वाहनों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ सीएम 38 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों को दीपावली पर तोहफा देगी सरकार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों को दीपावली के पहले सरकार सब्सिडी के रूप में रिटर्न गिफ्ट देगी। प्रदेशभर में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की संख्या करीब 30 हजार से अधिक है लेकिन, करीब चार हजार वाहन स्वामियों को भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईवी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ नौ या दस नवंबर को करेंगे उसके बाद ईवी खरीदने वालों को नियमित भुगतान होता रहेगा। प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति को 14 अक्टूबर 2022 को लागू कर चुकी है, उसी समय से ईवी वाहन लेने वालों को सब्सिडी देने के निर्देश हैं ताकि अन्य लोग भी इन वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित हों।

    दोपहिया वाहन में पांच हजार व कार में एक लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलनी है। तीन पहिया वाहन को छोड़कर अन्य में भी इसी तरह से सब्सिडी की दरें तय हैं। पोर्टल पर आवेदन लेकर खरीदार के खाते में परिवहन विभाग सब्सिडी भेजेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। नौ या दस नवंबर को सीएम करीब दस करोड़ से अधिक धनराशि सब्सिडी के रूप में बैंक खाते में भेजेंगे।

    मुख्यमंत्री रोडवेज की 50 नई साधारण सेवा की बसों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक दर्जन वाहन खरीदे गए हैं, उन्हें भी जिलों में भेजा जाएगा, इसके अलावा परिवहन विभाग ने हर क्षेत्र को एक इंटरसेप्टर वाहन देने के लिए 38 वाहनों का शुभारंभ करा रहा है।

    इससे तेजी से चलने वालों पर शिकंजा कसेगा, क्योंकि इंटरसेप्टर से वाहन की स्पीड देखकर आसानी से चालान किया जा सकेगा। परिवहन विभाग ने विशेष वाहनों की खरीद सितंबर माह में ही की है, अब उनका लोकार्पण होगा।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्रिकेटर को डेट करने पर भी तोड़ी चुप्पी

    यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी पर राशि अनुसार करें भगवान विष्णु की पूजा, पूरी होगी मनचाही मुराद