Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बड़ी कार्रवाई, DCP वरुणा चंद्रकांत मीणा हटाए गए; PM मोदी ने जताई थी नाराजगी

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:58 AM (IST)

    शासन ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। समीर महानिरीक्षक निबंधन बनाए गए हैं। वहीं वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद डीसीपी को हटा दिया गया है। शासन ने 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी चंद्रकांत मीणा को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना का संज्ञान लिया था।

    Hero Image
    UP News: डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली से नाखुश शासन ने कार्रवाई की है। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया है। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की युवती के साथ सात दिन में 23 युवकों ने अलग -अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए थे तो लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरते ही सबसे पहले युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली थी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से पूछा था कि इस केस में क्या कार्रवाई हुई है। अफसरों ने बताया था कि युवती ने जिन 12 आरोपितों को नामजद कराया था, सबको जेल भेजा जा चुका है।

    23 युवकों ने किया था दुष्कर्म

    बीते दिनों 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया था। आरोप है कि सात दिनों तक स्थान और आरोपितों के चेहरे बदलते रहे। दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर छह अप्रैल को 12 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा कराया था। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 10 आरोपितों की तलाश हो रही है।

    पुलिस आयुक्त ने पीएम को बताया था कि अदालत ने आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। प्रधानमंत्री के मामले के संज्ञान में लेते ही माना जा रहा था कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया

    शासन ने नौ आइएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला कर दिया। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बी.चन्द्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। समीर वर्मा को सचिव, समाज कल्याण विभाग से महानिरीक्षक निबंधन। भूपेन्द्र एस चौधरी को सचिव, लोक निर्माण विभाग से आयुक्त खाद्य व रसद। डा.हीरा लाल को स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां।

    इनके हुए तबादले

    नवीन कुमार जीएस को सचिव, सिंचाई विभाग से वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार। प्रमोद कुमार उपाध्याय को सचिव, भू-संदपा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) से आयुक्त, गन्ना। प्रभु एन सिंह को आयुक्त, गन्ना से प्रतीक्षारत। वैभव श्रीवास्तव को सचिव, गृह विभाग से प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ।

    आरोपित वारंटी की जगह जज को तलाशती रही फिरोजाबाद पुलिस, SSP ने उपनिरीक्षक पर की कार्रवाई

    बी. चंद्रकला को बनाया सचिव

    बी.चन्द्रकला को सचिव, महिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग से सचिव, महिला कल्याण विभाग और अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव, नगर विकास विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जन निगम (नगरीय) से निदेशक, पंचायती राज के पद पर तबादला किया गया है।

    UP Politics: भीमनगरी का उद्घाटन सीएम के हाथों से, मंच से PDA की धार कुंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ