चोर के पते पर जज को तलाशने वाले दारोगा के खिलाफ हुआ एक्शन, केस ने पुलिस की कराई किरकिरी
Firozabad News In Hindi फिरोजाबाद पुलिस ने एक उपनिरीक्षक को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि उपनिरीक्षक ने अदालत द्वारा जारी वारंट के तामील के दौरान जज नगमा खान को ही आरोपित के पते पर खोजने की रिपोर्ट दी थी। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और उप निरीक्षण को लाइन हाजिर किया है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News: आरोपित के पते पर वारंट जारी करने वाले जज को ही तलाशने के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय जांच में बैठा दी है। लापरवाह उपनिरीक्षक की कार्यप्रणाली की जांच के लिए सीओ नगर को जांच सौंपी है।
अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन फिरोजाबाद नगमा खान की न्यायालय में सरकार बनाम राजकुमार आदि के चोरी एवं चोरी का माल बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन है। आरोपित राजकुमार उर्फ पप्पू निवासी कोटला रोड, पीके मांटेसरी स्कूल के पास, थाना उत्तर गैर हाजिर चल रहा है। उसके विरुद्ध न्यायालय से कई बार वारंट जारी किए गए। इसके बाद भी हाजिर न होने पर न्यायिक अधिकारी नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ कुर्की की कार्रवाई जारी करने का आदेश दिया।
न्यायालय ने आईजी रेंज व एसएसपी को कार्रवाई के लिए लिखा था पत्र
एसआई बनवारी लाल ने न्यायालय में यह रिपोर्ट दाखिल की कि उनके द्वारा वारंट तामील कराने के लिए नगमा खान को अंकित पते पर काफी तलाश किया गया, लेकिन उस पते पर इस नाम का कोई नहीं मिला। न्यायिक अधिकारी नगमा खान ने इस रिपोर्ट पर हैरानी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया और ड्यूटी के प्रति लापरवाही माना है। उन्होंने इस संबंध में आईजी रेंज आगरा और एसएसपी को पत्र लिखकर जांच की आदेश दिया ताकि ऐसी लापवाही दोबारा सामने न आए।
ये भी पढ़ेंः बीजेपी में सब-कुछ ठीक नहीं! विधायक राजीव गुंबर ने माइक संभाला, पूर्व सांसद राघव लखन पाल कार्यक्रम छोड़कर चले गए
ये भी पढ़ेंः सास को भगाने वाले दामाद पर सामने आया बड़ा अपडेट, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे प्रेमी युगल! मिली लोकेशन
एसएसपी ने की कार्रवाई, सीओ सिटी को दी जांच
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर वारंट तामील कराने वाले एसआई बनवारी लाल को लाइनहाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।