Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं! विधायक राजीव गुंबर ने माइक संभाला, पूर्व सांसद राघव लखन पाल कार्यक्रम छोड़कर चले गए

    सहारनपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक राजीव गुंबर के भाषण के दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल के चले जाने से भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। जिलाध्यक्ष पद को लेकर पहले से ही खींचतान चल रही है। हालांकि नेता मनमुटाव से इनकार कर रहे हैं लेकिन घटनाक्रम पार्टी में सब कुछ ठीक न होने की चुगली कर रहा है।

    By Manish Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    Saharanpur News: पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और विधायक राजीव गुंबर। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की घटना से जिले में भाजपा में चल रही खींचतान को फिर पटल पर ला दिया है। शहर विधायक राजीव गुंबर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जैसे ही माइक संभाला तो पूर्व सांसद राघव लखन पाल भी कार्यक्रम छोड़कर निकल गए। हालांकि गुटबाजी के उभार के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए सभी सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष कांताकर्दम को गेट तक छोड़ने की दुहाई देने में जुटे हैं, लेकिन मुख्य अतिथि को विदा कर पूर्व सांसद के नहीं लौटने पर तीसरा खेमा चटखारे लेता दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला मौका नहीं है, जबकि अंदरूनी खेमेबाजी सामने आई हो। बात चाहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की घोषणा होल्ड पर रखे जाने की हो या महानगर अध्यक्ष पर अपना आदमी बैठाने की मची होड़ की हो। इतना ही नहीं पिछले दिनों जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल बिजेंद्र कश्यप ने भी लेन-देन के विवाद को तूल देकर दावेदारी के पत्ते पीटने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की व्यूहरचना बताई थी।

    दो मंत्रियों की रस्साकशी छिपी नहीं

    जिलाध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना आदमी बैठाने के लिए भी दो मंत्रियों की रस्साकशी किसी से छिपी नहीं है, जिसमें कुछ विधायक भी पर्दे के पीछे से दोनों को अपना-अपना साथ देने का वादा-दावा कर रहे हैं। हालांकि पार्टी महानगर अध्यक्ष से लेकर पूर्व सांसद और शहर विधायक किसी तरह के मनमुटाव से इन्कार कर सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, पार्टी सूत्र की मानें तो विधायक के माइक संभालते ही पूर्व सांसद की रवानगी चुगली कर रही है कि सबकुछ ठीक नहीं है।

    स्वागत समारोह के पोस्टर से भी गायब थे राघव लखनपाल

    महानगर अध्यक्ष बने शीतल बिश्नोई के स्वागत के लिए जनमंच में समारोह तय हुआ था। समारोह से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी स्वागत पोस्टर में राष्ट्रीय, प्रदेशीय क्षेत्रीय नेतृत्व के साथ दोनो राज्यमंत्री जसवंत सैनी व कुंवर बृजेश सिंह के अलावा नगर विधायक राजीव गुंबर और महापौर डा. अजय सिंह के फोटो को जगह मिली थी।

    खेमाबंदी की चर्चाएं तेज

    पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की तस्वीर स्वागत पोस्टर से गायब होने पर एक बार फिर खेमाबंदी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसके पीछे महानगर अध्यक्ष पद पर हुई शीतल बिश्नोई की ताजपोशी और पूर्व सांसद के भाई राहुल लखनपाल का पत्ता साफ होने को भी विधायक से नजदीकी और प्रतिद्वंद्विता से जोड़कर देखा जा रहा था।

    सुबह से ही कार्यक्रमों में व्यस्त था। बालाजी जयंती के चलते दोपहर से लेकर शाम तक विभिन्न मंदिरों में करीब 12 कार्यक्रमों में भाग लेना था। शहर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम संबोधन के बाद जाने लगीं तो उन्हें विदा करने के लिए आए थे। कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से वहीं से सीधे निकल गए। वहां मेरा संबोधन का कार्यक्रम तय नहीं था। गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं थी। - राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व सांसद

    सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम मुख्य अतिथि थीं। उन्हें लखनऊ जाना था। कार्यक्रम में 20 मिनट संबोधन के बाद वह निकल गईं। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा भी उनके साथ चले गए। कार्यक्रम में उनका संबोधन तय नहीं था। उन्हें कहीं जाना था। पूर्व सांसद के साथ किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। न ही पार्टी में गुटबाजी के लिए कोई स्थान है। - राजीव गुंबर, शहर विधायक

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: भीमनगरी का उद्घाटन सीएम के हाथों से, मंच से PDA की धार कुंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    शहर में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, महापौर डॉक्टर अजय कुमार और विधायक राजीव गुंबर वक्ता थे। प्रदेश उपाध्यक्ष को लखनऊ जाना था। इसके चलते उन्हें जल्दी निकलना पड़ा। उन्हें गेट तक छोड़ने आए थे। पूर्व सांसद वहां से कार्यक्रमों में शामिल होने चले गए। -शीतल विश्नोई, महानगर अध्यक्ष

    ये भी पढ़ेंः मोहब्बत के अफसाने... जैनब बनीं जाह्नवी ने चुपचाप लिए सात फेरे, सिपाही पुष्पेंद्र ने एलान से पहना सेहरा