सास को भगाने वाले दामाद पर सामने आया बड़ा अपडेट, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे प्रेमी युगल! मिली लोकेशन
Aligarh News अलीगढ़ के युवक की अपनी होने वाली सास को भगा ले जाने में दोस्तों ने मदद की थी। वे दोनों कासगंज रेलवे स्टेशन भाग गए। पुलिस ने युवक के दोस्तों और जीजा को हिरासत में लिया है। बेटी की तबीयत भी बिगड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गुजरात में भी तलाश कर रही है।

संसू, जागरण l मडराक/अलीगढ़। होने वाली सास को भगा ले जाने वाले युवक की मदद उसके दो मित्रों ने की। दोनों बाइकों से होने वाली सास व दामाद को कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। पुलिस ने इन दोस्तों के अलावा युवक के जीजा को हिरासत में लिया है।
पिता से भी पूछताछ की है। कुछ जानकारी मिलने की आस में रविवार को महिला के स्वजन व गांव के कई लोग थाने के बाहर जमे रहे। सास और दामाद के गुजरात जाने की संभावना के चलते पुलिस की टीम वहां भी भेजी गई है।
मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के जितेंद्र अपनी पत्नी सपना और होने वाले दामाद राहुल की जानकारी करने हर रोज थाने जा रहे हैं। उनका कहना है कि पत्नी से उनका अब कोई मतलब नहीं। घर से साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर व तीन लाख नकद ले गई है, वो चाहिए। जेवर व रुपये बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे। शादी 16 अप्रैल को होनी थी।
दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया के राहुल से चार महीने पहले रिश्ता किया था। यह रिश्ता राहुल के जीजा योगेश ने कराया था। जो मूलरूप से हाथरस के गांव खेड़ा का है। रुद्रपुर में कपड़े की फेरी लगाता है। करीब तीन महीने से राहुल अपनी सास सपना से फोन पर बातें करता था।
दामाद के बीमार होने पर सपना पहुंची थी घर
दामाद के बीमार होने पर सपना 25 मार्च को उसके घर गई थी। वहां से तीन अप्रैल को वापस आई। इसके बाद तो फोन पर बातचीत और अधिक हो गई। छह अप्रैल को शादी का कार्ड देने के लिए जितेंद्र अपनी साली के यहां गए थे। उसी दिन सपना व राहुल फरार हो गए। उस दिन राहुल कपड़े खरीदने के लिए अपने जीजा योगेश के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था।
दो बाइकों पर थे दोस्त
दो बाइकों पर दो दोस्त थे। एक बाइक पर राहुल बैठा था। दूसरी पर उसने मडराक के पास से सपना की बैठाया। दोनों दोस्त सास व दामाद को कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गए। इन दोनों दोस्तों व युवक के जीजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। राहुल के पिता ओमवीर से भी पूछताछ की गई है। बताते हैं कि एक वर्ष पहले राहुल हरदोई की एक महिला को भगा ले गया था। दो माह बाद दोनों आ गए थे। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: भीमनगरी का उद्घाटन सीएम के हाथों से, मंच से PDA की धार कुंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ेंः शादी से 9 दिन पहले सास भगाने वाले दामाद केस में नया खुलासा, पुलिस को पता चल गया किसने की थी मदद; भेजी गई टीम
बेटी से हुआ था विवाद
राहुल का जब भी फोन आता तो जितेंद्र की बेटी को लगता कि वह उससे बात करेगा। क्योंकि, वह उसका होने वाला पति था। मगर, वह उसकी मां सपना से ही बात करता। बेटी बताती है कि घंटों बात होती। कई बार विरोध किया तो मां नाराज हो जाती। इसको लेकर झगड़ा हो चुका है। कई दिन तक मां ने बेटी से बात नहीं की थी।
सपना और दामाद पर होने लगा था शक
जितेंद्र बताते हैं उन्हें अपनी पत्नी सपना और दामाद पर शक होने लगा था। मगर, दामाद का रिश्ता पवित्र होता है। बेटे की नजर से ही देखते हैं। ध्यान रखते हैं। यह सोचकर कुछ बोला नहीं। मां के जाने के बाद बेटी की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।