Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttar Pradesh Weather Today: यूपी के इन जिलों में 13 मई तक बारिश और वज्रपात की आशंका, IMD का अलर्ट

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:38 PM (IST)

    Uttar Pradesh Weather Today उत्तर प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज! जानें लखनऊ वाराणसी आगरा और मेरठ समेत आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान। बारिश की चेतावनी तापमान में वृद्धि और आने वाले दिनों के मौसम का हाल। पाएं यूपी के मौसम की ताजा अपडेट साथ ही अपने शहर के मौसम का हाल रियल टाइम भी देख सकते हैं।

    Hero Image
    Uttar Pradesh Weather Today: आज भी गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। Uttar Pradesh Weather Today: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से 13 मई तक गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आठ मई को ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद दो दिनों तक मौसम सामान्य होगा, हालांकि धूप बढ़ने के साथ तापमान में वृद्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार चार-पांच दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ जाएगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच जाएगा। हालांकि अभी कुछ दिनों तक लू जैसी स्थिति नहीं रहेगी। (Uttar Pradesh Weather Today)

    लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में बुधवार को सुबह से बदली छायी रही। सुबह नौ बजे के बाद धूप का असर तेज होने लगा। मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

    किन जिलों में बारिश के आसार

    बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। इन जिलों में तड़ित झंझावात होने की भी संभावना है।

    बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। हवाओं की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

    उत्तर प्रदेश: अपने जिले के मौसम का हाल रियलटाइम जानने के लिए यहां क्लिक करें 

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने बदला मौसम, पूर्वांचल के अधिकतर शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान; 50 से अधिक जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट