Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: IAS ने लगाई उठक-बैठक, CM योगी की हाई-लेवल मीटिंग; मतांतरण गिरोह के 6 सदस्यों को जेल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:01 PM (IST)

    Uttar Pradesh Top Six News Headlines Today | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के विधायकों के साथ मीटिंग की। सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अरबों रुपये के विकास प्रस्तावों को स्वीकृति दी। उधर आगरा मतांतरण गिरोह के 10 सदस्यों में से 6 को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में एसडीएम बनाकर भेजे गए आईएएस रिंकू सिंह की पहले ही दिन अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई। उन्होंने अनुशासन तोड़ने या परिसर में गंदगी करने पर उठक-बैठक लगवाने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी, तो अधिवक्ता नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर रिंकू सिंह स्वयं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे, बोले अगर किसी को कुछ गलत लगा तो उसके लिए माफी मांगता हूूं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    प्रयागराज-विंध्याचल मंडल के विधायकों के साथ सीएम की मीटिंग

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को प्रयागराज आगमन हुआ। वे प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए यहां आए।

    समीक्षा बैठक में दोनों मंडलों के सात जिलों के लिए सांसदों और विधायकों विकास कार्यों के प्रस्तावों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वीकृति भी दी। इन सभी जिलों के लिए अरबों रुपये के लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा व नगर विकास विभाग के प्रस्ताव तैयार कराए गए हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    लोकसभा में ऑपरेशन स‍िंदूर पर अखिलेश और राजनाथ सिंह के बीच हुई बहस

    लोकसभा में ऑपरेशन स‍िंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा के दौरान कन्नौज लोकसभा सीट से सपा सांसद अखिलेश यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह के बीच बहस हुई।

    अखि‍लेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सरकार को घेरा। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोका गया है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत हरकत की, तो इसे दोबारा शुरू करने में भारत को कोई हिचक नहीं होगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    भविष्य में यूपी बोर्ड में हो सकता है बड़ा बदलाव

    यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि आने वाले समय में हाईस्कूल के छात्रों को 10 और इंटरमीडिएट के छात्रों को 7 विषय पढ़ने होंगे। कहा कि माध्यमिक शिक्षा ढेरों सुधार से गुजर रही है।

    अंकपत्र से लेकर प्रश्नपत्र बनाने और केंद्र तक पहुंचाने व केंद्र निर्धारण तक की प्रक्रिया बदल चुकी है। नई शिक्षानीति पर भी तेजी से कार्य हो रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    आगरा मतांतरण गिरोह के 6 सदस्य जेल भेजे गए

    आगरा मतांतरण गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इनमें छह आरोपितों को जेल भेज दिया। जबकि आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली और मोहम्मद अली की चार और दिन की रिमांड पर लिया है।

    सदर क्षेत्र की रहने वाली 24 मार्च से गायब बेटियों को पुलिस ने कोलकाता से 18 मार्च को बरामद किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    प्रतापगढ़ में एक रात में चार मुठभेड़

    जिले में एक ही रात चार स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ हुई। पुलिस की ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई में कुल छह बदमाश पकड़े गए। इसमें किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपितों समेत पांच बदमाशों को गोली लगी। उनको गिरफ्तार करके राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जेठवारा की एक किशोरी 21 जून को बाबूगंज बाजार टाइनी शाखा पर पैसा निकालने गई थी। घर वापस आते समय दो युवकों ने घर पहुंचाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिए। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)