Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ब्याज के लोन देगी प्रदेश सरकार, युवाओं के लिए आई ये नई योजना... यूपी दिवस पर CM योगी करेंगे लॉन्च

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi Government) ने युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें बिना ब्याज और गारंटी के लोन दिया जाएगा। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। इस योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में 25000 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा। यूपी दिवस पर सीएम योगी इस योजना को लॉन्च करेंगे।

    Hero Image
    सीएम योगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास की शुरुआत करेंगे। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में 25,000 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

    एमएसएमई विभाग की तरफ से युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पंजीकरण व आवेदन की ऑनलाइन सुविधा विभाग की वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर उपलब्ध कराई गई है। वेबसाइट पर उद्योग शुरू करने के लिए 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए हैं।

    21 से 40 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

    एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह अभियान प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत उन्हीं युवाओं का चयन किया जाएगा जो न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण हों और 21 से 40 आयु वर्ष के हों।

    इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद के 2 हजार युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, मिलेगा 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन

    गाजियाबाद के दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार

    मार्च 2025 तक गाजियाबाद के दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाया जाएगा। युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन मिलेगा। शासन के आदेश पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र को शुरुआत में 15 जनवरी तक जिले से 100 युवाओं का चयन करना है। इससे जिले में रोजगार को गति मिलेगी।

    प्रदेश में योगी सरकार युवाओं को बनाएगी उद्यमी

    बता दें कि प्रदेश में रोजगार का स्तर बढ़ाने के लिए युवाओं को उद्यमी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत युवाओं को उद्यमी बनाना है।

    50 हजार रुपये का मिलेगा अनुदान

    आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही कौशल विकास मिशन, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल के डिग्रीधारियों को लोन दिया जाएगा। आवेदक करने वाले की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- शुरू करना चाहते हैं 'अपना बिजनेस' तो योगी सरकार दे रही पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन... इस योजना में करें अप्लाई