Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के 2 हजार युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, मिलेगा 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:49 AM (IST)

    गाजियाबाद में 2000 युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। इस योजना से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे गाजियाबाद के अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर मिल सकेगा। इस दिशा में शासन ने कदम बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में 2000 युवाओं को मिलेगा 5 लाख तक का ब्याजमुक्त लोन, बनेंगे उद्यमी

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मार्च 2025 तक गाजियाबाद के दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाया जाएगा। युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन मिलेगा। शासन के आदेश पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र को शुरुआत में 15 जनवरी तक जिले से 100 युवाओं का चयन करना है। इससे जिले में रोजगार को गति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में रोजगार का स्तर बढ़ाने के लिए युवाओं को उद्यमी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत युवाओं को उद्यमी बनाना है।

    उद्योग लगने से और लोगों को मिलेगा रोजगार

    युवा उद्योग स्थापित करने के बाद अन्य लोगों को भी उनके पास रोजगार मिलेगा। इस योजना के तहत छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पोर्टल पर युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जिले में सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग को गति मिलेगी। इसमें पात्रता की शर्त भी तय की गई हैं।

    50 हजार रुपये का मिलेगा अनुदान

    आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही कौशल विकास मिशन, आइटीआइ, पालिटेक्निक, मेडिकल, नर्सिंग, आटोमोबाइल के डिग्रीधारियों को लोन दिया जाएगा। आवेदक करने वाले की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री करेंगे योजना को लॉन्च

    इस योजना को मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे। लांच के समय तक जिले में न्यूनतम 100 युवाओं को लोन दिया जाना जरूरी है। विभाग चयनित लाभार्थियों की सूची बनाएगा। विभाग को लाभार्थियों के आवेदन पत्र की जांच और पोर्टल पर अपलोड कराने के साथ-साथ बैंकों से समन्वय बनाकर लोन दिलाना है।

    ये भी पढ़ें-

    युवा कैसे करें आवेदन?

    इस संबंध में उद्योग उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि उद्योग स्थापित करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक 100 युवाओं को लोन दिया जाएगा। मार्च 2025 तक जिले के दो हजार युवाओं को लोन दिया जाना है। इसके लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।