Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल 30 तारीख तक बंद, 9वीं से ऊपर की कक्षाओं की बदली टाइमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:38 AM (IST)

    Ghaziabad School Holiday भारी वर्षा के कारण गाजियाबाद जिले के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने शुक्रवार रात को इस संबंध में निर्देश जारी किए। आने वाले दिनों में भी वर्षा का अनुमान है इसलिए यह निर्णय लिया गया है। 9वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खुले रहेंगे।

    Hero Image
    Ghaziabad News: वर्षा के कारण आठवीं तक की कक्षाएं 30 दिसंबर तक रहेंगी बंद।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad school closed: भारी वर्षा के कारण जिले के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में शुक्रवार रात को बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने निर्देश जारी किए हैं।

    उन्होंने बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को दिन भर वर्षा हुई। आने वाले दिनों में भी वर्षा का अनुमान है। ऐसे में स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टी का निर्णय लिया गया है।

    सुबह नौ बजे के बाद ही स्कूलों को संचालित करने के निर्देश

    इस संबंध में जिले के सभी परिषदीय, माध्यमिक सीबीएसई , आईसीएसई व अन्य बोर्ड के स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं। 9वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे, हालांकि सुबह नौ बजे के बाद ही स्कूलों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, यदि किसी स्कूल प्रबंधन ने आदेश का पालन नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी रविवार को आएंगे गाजियाबाद, आधे शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी; BNS की धारा 163 लागू

    यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।