उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें : डूंगरपुर मामले में आजम को राहत, रायबरेली में भाजपाइयों ने किया राहुल गांधी का विरोध
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान और बरकत अली को डूंगरपुर केस में जमानत दी है। रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध प्रदर्शन किया। बहराइच में एक भेड़िया पांच वर्षीय बच्ची को उठा ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। फतेहपुर में किसान हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े एक मामले में आजम खान और ठेकेदार बरकत अली की जमानत मंजूर कर ली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने यह निर्णय सुनाया।
वहीं, दूसरी बड़ी न्यूज रायबरेली से है, जहां राहुल गांधी के दौरे के दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरना दिया जिसके चलते राहुल गांधी का काफिला रोका गया। राहुल गांधी वापस जाओ के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया जिससे तनाव बढ़ गया।
डूंगरपुर मामले में आजम खान को राहत
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े एक मामले में आजम खान और ठेकेदार बरकत अली की जमानत मंजूर कर ली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने यह निर्णय सुनाया। आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई थी। दोनों ने अपील लंबित रहने तक जमानत मांगी थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
राहुल गांधी के आगे पड़े भाजपा कार्यकर्ता
रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरना दिया जिसके चलते राहुल गांधी का काफिला रोका गया। राहुल गांधी वापस जाओ के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया जिससे तनाव बढ़ गया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर धरना समाप्त हुआ और राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ सका। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
खाना खा रहा था परिवार… बच्ची को दबोच ले गया भेड़िया
बहराइच के मंझारा तौकली गांव में मंगलवार रात एक भयावह घटना घटी। पांच वर्षीय ज्योति को खाना खाते समय एक भेड़िया उठा ले गया। रात भर खोजने के बाद उसका शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और परिवार में मातम छाया हुआ है। वन विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
फतेहपुर में किसान हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
फतेहपुर में असोथर के वार्ड नंबर एक में किसान अब्दुल सत्तार की हत्या के आरोपी विजय तिवारी उर्फ पुत्तू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है। सरकंडी पुलिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी घायल हो गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह निलंबित
बुलंदशहर में तैनाती के दौरान अनियमितताओं के आरोपों में एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर वित्तीय गड़बड़ियों गुणवत्ताहीन कार्य कराने और ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण न करने जैसे आरोप हैं। शासन ने उन्हें पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया है और विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। मेरठ के मंडलायुक्त को जांच सौंपी गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
12 बीघा भूमि के विवाद में सगे भाई की गोली मारकर हत्या
भूमि विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। संजीव नामक व्यक्ति पर अपने भाई अजीत की हत्या का आरोप है जो पारिवारिक विवाद और भाभी पर गलत नजर रखने के कारण हुई। घटना रात 12 बजे हुई जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।