Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan News: डूंगरपुर मामले में आजम खान को राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंजूर की जमानत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े एक मामले में आजम खान और ठेकेदार बरकत अली की जमानत मंजूर कर ली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने यह निर्णय सुनाया। आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई थी। दोनों ने अपील लंबित रहने तक जमानत मांगी थी।

    Hero Image
    डूंगरपुर मामले में आजम खां को राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंजूर की जमानत

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रामपुर के चर्चित डूंगरपुर केस से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने यह निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने 12 अगस्त को आदेश सुरक्षित रख लिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान को इस मामले में 30 मई 2024 को रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की गई है।  

    ठेकेदार बरकत अली ने भी इसी मामले में सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की है। दोनों ने अपील के लंबित रहने तक जमानत देने की मांग की थी। 

    रामपुर के गंज थाने में 2019 में डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के लिए लूटपाट, चोरी व मारपीट करने के कुल 12 मामले दर्ज हुए थे। वादी पक्ष ने यह घटना 2016 में होने का आरोप लगाया है।