Mathura Murder: 12 बीघा भूमि के विवाद में सगे भाई की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद आरोपित हुआ फरार
भूमि विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। संजीव नामक व्यक्ति पर अपने भाई अजीत की हत्या का आरोप है जो पारिवारिक विवाद और भाभी पर गलत नजर रखने के कारण हुई। घटना रात 12 बजे हुई जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: नौहझील थाना क्षेत्र के गांव शल्ल में मंगलवार देर रात 12 बजे 12 बीघा भूमि के विवाद में सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। साथ ही मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नौहझील थाना क्षेत्र के गांव शल्ल में चंद्रपाल के पास 12 बीघा भूमि है। इसको लेकर उनके बेटे संजीव और अजीत के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है।
भाभी पर गलत नजर रखने का भी आरोप
आरोप है कि अजीत अविवाहित था। वह अपनी भाभी पर भी गलत नजर रखता था। मंगलवार रात 12 बजे संजीव ने झगड़े के दौरान अजीत सिंह को गोली मार दी। गंभीर घायल अजीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्राम चौकीदार डंबर सिंह ने गांव के रास्ते में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित फरार
नौहझील थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आरोपित संजीव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया गांव के चौकीदार के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।